डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ती रफ्तार चिंता बढ़ा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में लगभग 186 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इतना ही नहीं कोविड की वजह से महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 2 सतारा, एक-एक पुणे और रत्नागिरी से हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना के कुल 248 मामले सामने आए थे. बीते 7 दिन में राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 11 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोन वायरस से मृत्यु की दर 1.82 फीसदी है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मंगलवार को कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अगले सप्ताह से मॉक ड्रिल शुरू की जा रही है. केंद्र सरकार से मिले निर्देशों को पालन करते हुए हम अगले सप्ताह 13-14 अप्रैल को कोरोना से बचाव और अपनी तैयारियों की जांच को लेकर एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bikini Girl, कपल किस और रिबन कटिंग सेरेमनी... दिल्ली मेट्रो के इन 5 वीडियो ने खूब बटोरी सुर्खियां  

3500 सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में भी मरीज बढ़ रहे हैं. हमारे राज्य में लगभग 3500 सक्रिय मामले हैं. लेकिन मरीजों की रिकवरी की दर 98 प्रतिशथ है. राज्य भर में कुल 52 कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कोई भी मरीज ऑक्सीजन या वेंटिलेटर सपोर्ट पर नही है.

देश में एक दिन में 3,038 नए केस
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली और पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

क्या कहते हैं आकंड़े?
गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
corona update Maharashtra 711 new cases of covid 186 percent increase in 24 hours
Short Title
महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 186 प्रतिशत बढ़े मामले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona Cases
Caption

Corona Cases

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 186 प्रतिशत बढ़े मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराएं नहीं