डीएनए हिंदी: चीन में जिस कदर कोरोना फैल चुका है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ ही दिनों में भारत पर भी प्रकोप नजर आने लगेगा. लेकिन ऐसे समय में भी देश में नेता राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने जब कोरोना के बहाने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए हैं. तभी से कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक बार फिर बयानबाजी का युद्ध शुरू हो गया है.

कांग्रेस ने दागे सवाल

मनसुख मंडविया का कहना था कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा रद्द कर देनी चाहिए, क्योंकि कोरोना के प्रोटोकॉल का सही से पालन नहीं किया जा रहा और नियमों का उल्लंघन हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का  ये बयान आया नहीं कि कांग्रेस ने इस पर तुरंत हमलावर रुख ले लिया. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी कर्नाटक में यात्रा निकाल रही है लेकिन क्या स्वास्थ्य मंत्री मंडविया ने उन्हें चिट्ठी भेजी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'आप कोविड प्रोटोकॉल्स का ऐलान करिये, हम उन्हें फॉलो करेंगे. लेकिन क्यों सिर्फ राहुल गांधी, क्यों सिर्फ कांग्रेस पार्टी और क्यों सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा का ही नाम लिया गया.'

Covid-19: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की राहुल गांधी को चिट्ठी, कहा ‘बंद करो भारत जोड़ो यात्रा नहीं तो’

देशहित में रद्द कर दें भारत जोड़ो यात्रा

मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा,  'राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, ये सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए.' साथ ही उन्होंने लिखा अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है तो देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित कर दें.

कब से कब तक है भारत जोड़ो यात्रा

लाइमलाइट में रहने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और फरवरी की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में जाकर ये थमेगी. राहुल गांधी तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर हरियाणा पहुंचे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
corona protocol not followed in bharat jodo yatra bjp attack on rahul gandhi congress give befitting reply
Short Title
सिर्फ राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों? कोरोना पर शुरू हुई कांग्रेस-बीज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi इस समय Bharat Jodo Yatra में घूम रहे हैं.
Caption

Rahul Gandhi इस समय Bharat Jodo Yatra में घूम रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों? कोरोना पर शुरू हुई कांग्रेस-बीजेपी की राजनीति