डीएनए हिंदी: देश में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. पॉल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिक कोविड के नए वैरिएंट की बारीकी से जांच कर रहा हैं. उन्होंने राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के 21 मामले महाराष्ट्र, केरल और गोवा में सामने आए हैं. इनमें गोवा में 19, महाराष्ट्र में एक और केरल में एक केस की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन वंश का वंशज, JN.1 पिछले कुछ हफ्तों में सबसे तेजी से फैलने वाले वायरस में से एक माना जा रहा है. डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि सभी राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने करने के लिए कहा गया है. पॉल ने कहा कि संक्रमण की चपेट में आए लोगों में से लगभग 91 से 92 प्रतिशत लोग घर पर ही उपचार का विकल्प चुन रहे हैं.
सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
बीते दो सप्ताह में कोविड-19 से संबंधित 16 मरीजों की मौत हो गई जिन्हें गंभीर सह-रुग्णताएं (co-morbidities) थी. केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी और नए जेएन.1 वैरिएंट के सामने आने के बीच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोना वायरस के उभरते स्वरूपों के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार के तेवर तल्ख! बुलाई JDU की अहम बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं लेकिन 92.8 फीसदी मामलों में घर पर ही इलाज हो रहा है जो हल्की बीमारी का संकेत देता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर में कोई वृद्धि दर्ज नहीं हुई है. जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्हें अन्य बीमारियां थी और उनमें कोविड का पता अचानक लगा.
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में कोरोना की दर में वृद्धि देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 21 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 614 नए मामले दर्ज किए गए. इससे साथ ही देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के जेएन.1 स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट करार दिया है.
डब्यूएचओ ने साथ ही कहा कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, यह अब ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा डेटा’ (जीआईएसएआईडी) से जुड़े बीए.2.86 वंशानुक्रम (लीनिएज) से संबंधित है. हालांकि, हाल के सप्ताहों में कई देशों में जेएन.1 के मामले सामने आते रहे हैं और वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से बढ़ा है. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

COVID variant JN.1
तीन राज्यों में फैला कोरोना का सब वैरिएंट JN.1, सामने आए 21 केस