देश में लगातर ट्रेन पलटाने की शाजिशों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी साल सिंतबर, अक्टूबर के महिनों लगातार ट्रेन डिरेल करने की घटनाएं सामने आई थी, जिनकी वजह से चिंता बढ़ गई थी. अब इसी तरह का एक और मामला यूपी के पीलीभीत से सामने आया है. पीलीभीत में ट्रेन पलटाने की नाकाम शाजिश की गई.
इंजन से जा टकराया सरिया
यहां पर जिस रेलवे लाइन से होकर ट्रेन गुजरने वाली थी वहां पर 25 फीट लंबा सरिया रख दिया गया. आरोपियों ने पीलीभीत जंक्शन से बरेली सिटी को जाने वाली ट्रेन संख्या 053/2 को पलटाने की साजिश रची थी. घटना 22 नवंबर की है. जहानाबाद थाना क्षेत्र में पटरी पर रखा 25 फीट का सरिया ट्रेन के इंजन से जा टकरा गया था.
ये भी पढ़ें-जीशान सिद्दीकी, अमित ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण समेत इन चर्चित नामों को मिली करारी हार
इससे पहले भी आ चुके है मामले
इस घटना की जानकारी देते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शिकायत के आधार पर मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इस तरह की घटना सामने आई हो. 8 सितंबर को कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने का षड्यंत्र रचा गया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे लाइन पर गैस सिलेंडर रख दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखी 25 फीट लंबी सरिया