डीएनए हिंदीः कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपति के पद की गरिमा का भी सम्मान नहीं करती है. एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी है इससे कांग्रेस को कष्ट है.
क्या है मामला
हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ही में दो दिन के गुजरात दौरे पर गई थीं. इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी थी. इसके बाद उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनाया जाता है. यह कहा जा सकता है कि सभी देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं.
ये भी पढ़ेंः सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधते नजर आए राहुल गांधी, वायरल हुई तस्वीर
इसी बयान पर उदित राज ने ट्वीट किया कि द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की भी हद्द है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा. इसके बाद उदित राज ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मेरा बयान द्रोपदी मुर्मू जी के लिए निजी है, कांग्रेस पार्टी का नहीं है. द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया और आदिवासी के नाम से वोट मांगा. राष्ट्रपति बनने से क्या वे आदिवासी नही रहीं? देश की राष्ट्रपती हैं तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी. रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाते हैं फिर चुप हो जाते हैं.
द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले। चमचागिरी की भी हद्द है । कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं । खुद नमक खाकर ज़िंदगी जिएँ तो पता लगेगा।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 5, 2022
बीजेपी ने साधा निशाना
इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. संबित पात्रा ने कहा कि उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द चिंताजनक, दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी ऐसा ही किया था. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा, सोनिया गांधी जी मंड्या में हैं और मीडिया से घिरी हैं. क्या किसी ने उनसे उदित राज के बयान पर सवाल किया? मालवीय ने कहा कि उनकी (सोनिया गांधी) चुप्पी बताती है कि उनकी सोच भी उदित राज के बयान से मिलती जुलती है.
Words used for President Murmu by Congress leader Udit Raj worrisome, unfortunate. This isn't the 1st time they've used such words. Congress' Adhir Ranjan Chowdhury did it too. This reflects their anti-tribal mindset: BJP spokesperson Sambit Patra on Udit Raj's tweet pic.twitter.com/pWgi2L7zDA
— ANI (@ANI) October 6, 2022
महिला आयोग ने भेजा नोटिस
उदित राज के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी नाराज है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि देश की सर्वोच्च शक्ति और अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची महिला के खिलाफ उदित राज का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है. उन्हें अपने अपमानजनक और अपमानजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. महिला आयोग उदित राज को नोटिस भेज रहा है.
National Commission for Women sends notice to Congress leader Udit Raj pertaining to his statement regarding President Droupadi Murmu. NCW further asks him to apologise for the same. pic.twitter.com/ziPzMQkB97
— ANI (@ANI) October 6, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राष्ट्रपति मुर्मू का कांग्रेस नेता उदित राज ने किया अपमान, बोले- 'चमचागिरी की हद है', भड़की BJP