डीएनए हिंदीः कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपति के पद की गरिमा का भी सम्मान नहीं करती है. एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी है इससे कांग्रेस को कष्ट है. 

क्या है मामला 
हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाल ही में दो दिन के गुजरात दौरे पर गई थीं. इस दौरान उन्होंने साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी थी. इसके बाद उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात में देश का 76 प्रतिशत नमक बनाया जाता है. यह कहा जा सकता है कि सभी देशवासी गुजरात का नमक खाते हैं. 

ये भी पढ़ेंः सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधते नजर आए राहुल गांधी, वायरल हुई तस्वीर

इसी बयान पर उदित राज ने ट्वीट किया कि द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की भी हद्द है. कहती हैं 70% लोग गुजरात का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा. इसके बाद उदित राज ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मेरा बयान द्रोपदी मुर्मू जी के लिए निजी है, कांग्रेस पार्टी का नहीं है. द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया और आदिवासी के नाम से वोट मांगा. राष्ट्रपति बनने से क्या वे आदिवासी नही रहीं? देश की राष्ट्रपती हैं तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी. रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाते हैं फिर चुप हो जाते हैं.

बीजेपी ने साधा निशाना
इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. संबित पात्रा ने कहा कि उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द चिंताजनक, दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी ऐसा ही किया था. यह उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा, सोनिया गांधी जी मंड्या में हैं और मीडिया से घिरी हैं. क्या किसी ने उनसे उदित राज के बयान पर सवाल किया? मालवीय ने कहा कि उनकी (सोनिया गांधी) चुप्पी बताती है कि उनकी सोच भी उदित राज के बयान से मिलती जुलती है. 

महिला आयोग ने भेजा नोटिस
उदित राज के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी नाराज है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि देश की सर्वोच्च शक्ति और अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची महिला के खिलाफ उदित राज का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है. उन्हें अपने अपमानजनक और अपमानजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. महिला आयोग उदित राज को नोटिस भेज रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
congress udit raj controversial remark over president droupadi murmu
Short Title
राष्ट्रपति मुर्मू का कांग्रेस नेता उदित राज ने किया अपमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता उदित राज. (फाइल फोटो)
Caption

कांग्रेस नेता उदित राज. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

राष्ट्रपति मुर्मू का कांग्रेस नेता उदित राज ने किया अपमान, बोले- 'चमचागिरी की हद है', भड़की BJP