महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के 8 दिन बाद तक भी सरकार गठन (Maharashtra Government Formation) नहीं हो सका है. डिप्टी सीएम के पद और विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है. इस बीच एकनाथ शिंदे अचानक ही अपने गांव सतारा चले गए हैं. उनकी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि बीमार होने की वजह से वह कुछ दिन आराम करने गए हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शिंदे डिप्टी सीएम के साथ गृह, वित्त और शहरी विकास मंत्रालय जैसे पद चाहते हैं. अब कांग्रेस ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि शिंदे को धोखेबाजी की सजा मिल रही है.
'शिंदे को मिल रही धोखेबाजी की सजा'
एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्हें धोखेबाजी की सजा मिल रही है. तिवारी ने कहा, 'अपने राजनीतिक परिवार के साथ धोखेबाजी की सजा उन्हें मिल रही है. बीजेपी की राजनीति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. बीजेपी ने शिंदे का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें निकालकर फेंक दिया है.' महाराष्ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी निशाना साध चुके हैं.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम, गृह, और शहरी विकास... CM पद तो नहीं पर ये बड़े मंत्रालय चाहती है शिवसेना
एकनाथ शिंदे अपने लिए मांग रहे खास मंत्रालय
सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे बीजेपी पर बड़े मंत्रालयों के लिए दबाव बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, शिंदे पिछली सरकार में अपने पास रहे सभी 9 मंत्रालय चाहते हैं. इसके अलावा वह चाहते हैं कि गठबंधन में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते डिप्टी स्पीकर और विधान परिषद अध्यक्ष का पद भी उनकी पार्टी को मिले. बीजेपी के 132 विधायक हैं और वह अहम मंत्रालय अपने साथ रखना चाहती है. वित्त और गृह विभाग को लेकर बात अब तक नहीं सुलझ सकी है.
यह भी पढ़ें: सीएम पद पर तकरार के बीच Eknath Shinde की तबीयत बिगड़ी, गांव में भेजी गई डॉक्टरों की टीम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra: Eknath Shinde की हालत पर कांग्रेस ने ली चुटकी, 'धोखेबाजी की मिल रही है सजा'