डीएनए हिंदी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में छह दोषियों की रिहाई के फैसले के खिलाफ कांग्रेस उच्चतम न्यायालय में नया पुनर्विचार आवेदन दायर करेगी। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी साझा की. वहीं केंद्र सरकार पहले ही इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है. 

दरअसल, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि "राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों की रिहाई के फैसले को चुनौती देते हुए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में नया पुनर्विचार आवेदन दायर किया जाएगा।" शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को नलिनी श्रीहरन सहित छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था. न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा अपराधियों की सजा में छूट की सिफारिश के आधार पर यह आदेश दिया था. न्यायालय के आदेश के बाद नलिनी के अलावा आर पी रविचंद्रन, संथन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से बाहर आ गए थे.

दोषियों की रिहाई के 10 दिन बाद कांग्रेस ने उठाया कदम

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषियों की रिहाई के 10 दिन बाद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी. कांग्रेस इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. कांग्रेस ने 6 हत्यारों की रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पुनर्विचार करने की अपील की थी. इसमें सरकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों के मामले में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार को भी सुनन चाहिए था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress submit review petition on supreme court in rajiv gandhi killer releases
Short Title
राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों की रिहाई वाले SC के फैसले को चुनौती देगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme court
Caption

सुप्रीम कोर्ट

Date updated
Date published
Home Title

राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों की रिहाई वाले SC के फैसले को चुनौती देगी कांग्रेस