कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट की थी. कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता ने भारतीय कप्तान के वजन का मजाक उड़ाते हुए उन्हें मोटा और बेकार कप्तान बताया था. इस पोस्ट पर हंगामा शुरू हो गया और बीजेपी नेताओं ने इसे बॉडी शेमिंग बताया था. इसके बाद पार्टी ने एक्शन लिया है और शमा को फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट करने का निर्देश दिया है. हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बतौर क्रिकेट दर्शक खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य बात कही थी. उन्हें बिना कारण ही निशाना बनाया जा रहा है और इसे बॉडी शेमिंग कहा जा रहा है. 

कांग्रेस ने लगाई फटकार, डिलीट कराई पोस्ट 
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर किए पोस्ट पर पार्टी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट डिलीट करने का निर्देश दिया है. पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर जो टिप्पणी की है, वह पार्टी का आधिकारिक नजरिया नहीं है. उन्हें भविष्य में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है.  


यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा के वेट पर किया कमेंट, बीजेपी नेता ने बॉडी शेमिंग बता साधा निशाना  


पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी खेल जगत के दिग्गजों का और देश के लिए दिए उनके योगदान का सम्मान करती है. बता दें कि इस पोस्ट पर शमा मोहम्मद की यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई थी. 

क्या कहा था शमा मोहम्मद ने पोस्ट में 
दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक पोस्ट में रोहित शर्मा की फिटनेस और खेल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने उन्हें मोटा कहते हुए कहा था कि उनकी फिटनेस अच्छी नहीं है और वह बेहद औसत खिलाड़ी और कप्तान हैं. एक और पोस्ट में उन्होंने सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों से तुलना करते हुए कहा था कि यह सिर्फ भाग्य की बात है कि उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. बीजेपी ने इस पोस्ट पर सवाल उठाते हुए इसे बॉडी शेमिंग बताया था. कुछ यूजर्स ने भी कहा था कि यह पोस्ट भारतीय कप्तान को अपमानित करने के उद्देश्य से की गई है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500 रुपये, जानिए क्या हो सकती है सरकार की 3 बड़ी शर्तें


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Url Title
congress spokesperson shama mohammed slas Rohit sharma over his weight congress instructions to delete post
Short Title
Rohit Sharma को मोटा बताने पर शमा मोहम्मद को लगी फटकार, Congress ने डिलीट कराई प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shama Mohammed Post On Rohit Sharma
Caption

रोहित शर्मा पर किए पोस्ट पर शमा मोहम्मद को कांग्रेस ने लगाई फटकार

Date updated
Date published
Home Title

Rohit Sharma को मोटा बताने पर शमा मोहम्मद को लगी फटकार, Congress ने डिलीट कराई पोस्ट 
 

Word Count
507
Author Type
Author