डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को इच्छुक व्यक्ति 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों की सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कार्यालय में 20 सितंबर से देख सकेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि यह घोषणा पार्टी के पांच सांसदों द्वारा मिस्त्री को एक पत्र लिखे जाने के बाद की गई.

प्रतिनिधियों में जिन लोगों को मतदान करने और नामित करने की अनुमति दी गई है, उनके नाम नहीं जान पाने को लेकर कुछ सांसदों ने पत्र में चिंता जताई है. मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखने वाले इन पांच सांसदों में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने उनके पत्र के लीक होने के बाद पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश की है. उन्होंने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से बात की है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे लोग स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, टकराव नहीं चाहते हैं. 

Lok Sabha Election: 'यूपी+बिहार गिर गई मोदी सरकार,' कैसे पोस्टर पॉलिटिक्स के जरिए मोदी सरकार को घेर रहे नीतीश और अखिलेश?

किन सांसदों ने जताया था वोटरों की लिस्ट पर संदेह?

मधुसूदन मिस्त्री ने अपने पत्र में कहा है कि एआईसीसी, दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में सभी 9,000 से ज्यादा प्रतिनिधियों की सूची 20 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. मधुसूदन मिस्त्री ने लोकसभा सदस्य शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खालिक को अपने जवाब में कहा कि वे एआईसीसी कार्यालय आ सकते हैं और अपने 10 समर्थक या प्रतिनिधि सूची से चुन सकते हैं.

BJP Mission 2024: भाजपा ने शुरू की चुनावी तैयारी, 11 प्रदेश और कांग्रेस की 209 सीट हैं सबसे बड़ी चिंता

नामांकन के लिए उनके हस्ताक्षर हासिल कर सकते हैं. पांचों सांसदों ने छह सितंबर को मिस्त्री को लिखे एक संयुक्त पत्र में पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने यह मांग की है कि निर्वाचक मंडल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की सूची सभी संभावित उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाए. 

क्यों कांग्रेस सांसदों ने जताई थी चिंता?

कांग्रेस नेता ने कहा कि सूची अवश्य ही उपलब्ध कराई जाए, ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि कौन-कौन लोग किसी उम्मीदवार को नामित करने के हकदार हैं और मतदान करने का अधिकार किन लोगों के पास है. 

बिप्लब को हरियाणा, रुपाणी को पंजाब, संबित को उत्तर पूर्व का जिम्मा, क्या लोकसभा चुनाव के लिए बदला भाजपा ने संगठन

शशि थरूर ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में कहा, 'मैंने पांच सांसदों द्वारा उन्हें भेजे गये एक पत्र के लीक होने के बाद पैदा हुए विवाद को समाप्त करने के लिए आईएनसी इंडिया के मुख्य चुनाव प्राधिकारी मधुसूदन मिस्त्री से आज सुबह बातचीत की. मैंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस का एक वफादार कार्यकर्ता होने के नाते हम स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, टकराव नहीं करना चाह रहे हैं. उनके पत्र के रचनात्मक जवाब के रूप में स्पष्टीकरण आया है. उन्होंने कहा, 'इन आश्वासनों के मद्देनजर मैं संतुष्ट हूं.'

थरूर के टिप्पणी पर क्या बोले चिदंबरम?

कीर्ति चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, 'पत्र पर अपने संसदीय सहकर्मियों के साथ हस्ताक्षर करने वालों में शामिल होने के नाते मैं मिस्त्री जी के जवाब से संतुष्ट हूं और अपने वरिष्ठ सहकर्मी शशि थरूर की भावनाओं का समर्थन करता हूं.'

हैदराबाद में रैली के दौरान माइक तोड़कर Himanta Biswa Sarma से भिड़ा शख्स, देखिए हिमंत ने क्या किया

मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, 'पहली बार, हम 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों में, जहां कांग्रेस कमेटी हैं, सभी प्रतिनिधियों को क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र जारी कर रहे हैं.'

नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए क्या है अहर्ता?

मधुसूदन मिस्त्री ने पांचों सांसदों को लिख अपने पत्र में कहा, 'जो लोग नामांकन दाखिल करना चाहते हें वे जांच करें कि क्या उनके पास एक प्रतिनिधि पहचान पत्र उपलब्ध है. सिर्फ वैध पहचान पत्र वाले लोगों को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की अनुमति होगी.' मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर हो जाने और उसे मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंप दिये जाने के बाद उनहें प्रतिनिधियों की पूरी सूची मिल जाएगी. 

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं शशि थरूर

थरूर पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी और नामांकन भरने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है और जरूरत पड़ने पर चुनाव 17 अक्टूबर को कराए जाएंगे. नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Shashi Tharoor Manish Tewari MPs share list of voters for presidential poll
Short Title
थरूर-मनीष तिवारी को था अध्यक्ष पद के लिए वोटरों की लिस्ट पर संदेह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

थरूर-मनीष तिवारी ने अध्यक्ष पद के लिए वोटरों की लिस्ट पर जताया शक, कांग्रेस को देना पड़ा जवाब