लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दी है. इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, एमएम पल्लम राजू और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश से पांच, बिहार से तीन, ओडिशा से 8 और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है.
पार्टी ने बिहार के कटिहार से एक बार फिर अनवर को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें जेडीयू के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी ने पराजित किया था. एक बार फिर से उनका मुकाबला गोस्वामी से होगा. कांग्रेस ने बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को टिकट दिया है. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 9 पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, 26 सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में गठजोड़ के तहत कांग्रेस के हिस्से में 9 सीट किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ताई Supriya Sule या फिर Sunetra Pawar किसका होगा बारामती
कांग्रेस ने अब तक 214 उम्मीदवार किए घोषित
पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू को आंध्र प्रदेश की काकीनाड़ा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. YS शर्मिला रेड्डी को आंध्र प्रदेश के कडप्पा से टिकट दिया है. ओडिशा के कोरापुट से वर्तमान सांसद सप्तगिरि उलाका को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी अब तक कुल 214 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
इससे पहले कांग्रेस ने 9 अलग-अलग सूचियों में 212 उम्मीदवार घोषित किए थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद 6 चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. मतगणना 4 जून को होगी. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 114 और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी 49 उम्मीदवार घोषित किए हैं. (PTI इनपुट के साथ)
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें तारिक अनवर और शर्मिला रेड्डी को कहां से मिला टिकट