डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल दौरे पर हैं. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर राहुल गांधी सक्रिय राजनीति में लौटते नजर आ रहे हैं. वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड (Wayanad) के तीन दिवसीय दौरे पर कन्नूर पहुंचे हैं.

राहुल गांधी किसान बैंक के भवन और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) बहुजन संगमम के उद्घाटन समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. तिरुवनंतपुरम में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मुख्यालय एकेजी सेंटर पर कथित हमले को लेकर राज्य में तनाव के मद्देनजर गांधी की यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

Udaipur Case: कांग्रेस ने लगाई आचार्य प्रमोद कृष्णम को फटकार, कहा- न पार करें लक्ष्मण रेखा

कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे राहुल गांधी का विमान पहुंचा, जहां पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के सुधाकरन के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने गांधी की अगवानी की.

क्यों वायनाड दौरे पर हैं राहुल गांधी?

सत्तारूढ़ माकपा की छात्र यूनिट स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने वायनाड के कलपेट्टा में राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. एक सप्ताह बाद वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. राहुल गांधी वायनाड में अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात भी करेंगे.

Congress Party के कुछ नेताओं को हिंदू शब्द से नफरत- प्रमोद कृष्णम

राहुल गांधी पर निष्क्रियता का आरोप

राहुल गांधी रविवार को कोझीकोड से दिल्ली लौटेंगे. एसएफआई ने जंगलों के आसपास पर्यावरण के लिए संवेदनशील क्षेत्र के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पिछले हफ्ते कलपेट्टा में विरोध मार्च निकाला था. यह प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया, जब कार्यकर्ताओं के एक समूह ने लोकसभा सदस्य के कार्यालय में कथित तौर पर प्रवेश किया और उसमें तोड़फोड़ की थी. इस दौरे से राहुल गांधी यह संदेश देने में सफल हो सकते हैं कि वह निष्क्रिय नहीं है.

कांग्रेस के निशाने पर विजयन सरकार

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जानकारी में वायनाड के सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने सोमवार को राज्य विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए सदन की कार्यवाही बाधित कर दी थी, जिसके कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी. 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि माकपा में जिला स्तर से लेकर राज्य सचिवालय तक सभी ने हमले की निंदा की थी और एलडीएफ सरकार ने भी तत्काल कार्रवाई की तथा क्षेत्र के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी के निलंबन के साथ-साथ महिलाओं सहित एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंद को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Rahul Gandhi Kerala 3-day visit Lok Sabha constituency Wayanad
Short Title
किस वजह से अचानक केरल दौरे पर पहुंचे हैं राहुल गांधी, वायनाड से क्या देंगे संदेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

किस वजह से अचानक केरल दौरे पर पहुंचे हैं राहुल गांधी, वायनाड से क्या देंगे संदेश?