केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 19 अप्रैल से पहले चरण के चुनाव शुरू होंगे. आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, 4 जून को मतगणना होगी. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' महाराष्ट्र के मुंबई में समाप्त हुई. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान लोगों से मुलाकत की. उन्होंने कहा कि यह हुनर और दलालों के बीच की लड़ाई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है...
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाप्त होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुंबई में चैत्यभूमि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उससे पहले उन्होंने धारावी में लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा मुंबई में नहीं धारावी में समाप्त हो रही है. धारावी भारत के हुनर का कैपिटल है. भारत में लड़ाई हुनर और दलालों के बीच में है, धारावी और अडानी के बीच में है इसलिए यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया. इसके साथ उन्होंने कहा कि पूरे देश में गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. जहां भी हम देखें वहा 2-3 नाम दिखाई देते हैं. धारावी की जमीन आपकी है. आपके मेहनत की जमीन है. ये जमीन वे ही दलाल लोग आपसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शायराना अंदाज में दी लोकसभा चुनाव की जानकारी, जानें कौन हैं CEC राजीव कुमार
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये यात्रा मुंबई में नहीं धारावी में समाप्त हो रही है...धारावी भारत के हुनर का कैपिटल है...भारत में लड़ाई हुनर और दलालों के बीच में है, धारावी और अडानी के बीच में है। इसलिए यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया। पूरे देश में गरीबों,… pic.twitter.com/vwiWTNvAgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धारावी आपका है और आपका रहना चाहिए. धारावी के हुनर को मदद मिलनी चाहिए, बैंकों के दरवाजे धारावी के लिए खुलने चाहिए, क्योंकि आप जैसे लोग ही देश को बनाते हैं. हम जातिगत जनगणना और आर्थिक सर्वे जैसा क्रांतिकारी कदम उठाएंगे ताकि पता चल जाए- किसकी कितनी आबादी है. इसके साथ ही हम देश की गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए की मदद देंगे. देश के अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ किया जा रहा है और आपको लूटा जा रहा है तभी हम कह रहे हैं- आप सभी जग जाइए.
यह भी पढ़ें: देश में 19 अप्रैल से 7 फेज में चुनाव, 4 जून को तय होगी सरकार, जानें आपके शहर में कब है मतगणना
#WATCH | Mumbai: At 'Bharat Jodo Nyay Yatra', Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "Today, Rahul Gandhi's 6,700 km Bharat Jodo Nyay Yatra will come to an end...This yatra was conducted by him to tell you all the reality of this country. Today, It's very… pic.twitter.com/AskymPb3hQ
— ANI (@ANI) March 16, 2024
प्रियंका गांधी ने दिया भाई का साथ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी भाई के साथ इस यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की 6,700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समाप्त हो जाएगी. यह यात्रा उन्होंने आपको इस देश की सारी हकीकत बताने के लिए आयोजित की थी. आज, इस देश की वास्तविकता को समझना बहुत महत्वपूर्ण है. जनजागरण पर तीखा हमला हो रहा है और आप सभी को इससे अवगत कराने के लिए उन्होंने (राहुल गांधी) 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. 15 राज्यों से होकर गुजरी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 15 जनसभा की और 70 स्थानों पर जनता को संबोधित किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'हुनर और दलालों के बीच में है लड़ाई,' मुंबई में बोले राहुल गांधी, प्रियंका भी हुईं शामिल