डीएनए हिंदीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. प्रियंका गांधी ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि प्रियंता गांधी को दो महीने में दूसरी बार कोरोना हुआ है. इससे पहले 3 जून को भी वह पॉजिटिव पाई गई थी. तब कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी मां सोनिया गांधी भी कोरोना संक्रमित हुई थीं.
प्रियंका गांधी जब पहले कोरोना संक्रमित हुई थीं तो उसमें हल्के बुखार के भी लक्षण थे. हालांकि कुछ दिनों बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी.
Tested positive for covid (again!) today. Will be isolating at home and following all protocols.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 10, 2022
महंगाई के खिलाफ किया था प्रदर्शन
प्रियंता गांधी 5 जून को महंगाई और बेरोगजारी के खिलाफ कांग्रेस के हल्लाबोल में शामिल हुई थीं. उनकी अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच किया था. हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी फिर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी