डीएनए हिंदी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर के साथ उनके मुकाबले का उद्देश्य देश और पार्टी की बेहतरी के लिए अपने विचार रखना है. खड़गे ने श्रीनगर में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी प्रतिनिधियों (डेलीगेट) के साथ बातचीत के दौरान कहा, "यह इंटरनल चुनाव है. यह एक घर में ऐसे दो भाइयों की तरह है, जो लड़ नहीं रहे हैं, बल्कि अपनी बात रख रहे हैं और एक-दूसरे को समझाने का प्रयास कर रहे हैं."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव प्रचार का मकसद ये नहीं है कि कोई विशेष उम्मीदवार पार्टी का अध्यक्ष बनने पर क्या करेगा, बल्कि यह है कि वे साथ मिलकर क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है... सवाल ये नहीं है कि मैं क्या करूंगा. सवाल ये है कि हम दोनों मिलकर देश और पार्टी के लिए क्या करेंगे, यह अहम है." खड़गे ने कहा, "आज देश का माहौल बिगड़ रहा है और हमें इसे शांति और एकजुटता से मजबूत बनाना है. इसलिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है."
पढ़ें- 'आफत की बारिश' आज भी जारी, यूपी में स्कूल बंद, किसानों को भारी नुकसान
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष चुने जाते हैं तो पार्टी के उदयपुर घोषणापत्र को लागू करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी को मजबूत एवं ताकतवर बनना है तो राहुल गांधी एकमात्र विकल्प हैं. खड़गे ने कहा, "जब मैं मैडम (सोनिया) गांधी से मिला तो मैंने उनसे कहा कि अगर पार्टी को मजबूत और शक्तिशाली बनना है तो राहुल गांधी के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि वह सड़क से संसद तक लड़ते हैं और अब उन्होंने 3500 किलोमीटर की यात्रा करने का संकल्प लिया है."
पढ़ें- बारिश और जलभराव का असर, आगरा में बन गया 'कीचड़ नगर', 'नरक पुरी' और 'बदबू विहार'
उन्होंने कहा, "यह उनका (राहुल गांधी) संकल्प है. वह सड़कों पर चल रहे हैं और एसी वाले कमरों में बैठकर फैसले नहीं ले रहे हैं. हजारों और लाखों लोग जुड़ रहे हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' देश के लोगों की सोच को बांटने नहीं, बल्कि एकजुट करने के लिए है."
पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, तीन दलों में एक्टिव परिवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस आरोप पर कि कांग्रेस केवल देश को विभाजित करने की बात करती है, खड़गे ने कहा कि अगर आज देश समृद्ध हो रहा है, तो यह कांग्रेस पार्टी के कारण है. उन्होंने कहा, "हमारे नेताओं ने देश को बहुत कुछ दिया है." वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि अमित शाह की आदत है कि वह जहां भी जाते हैं देश को बांटने की बात करते हैं और इसे एकजुट करने की बात नहीं करते.
पढ़ें- RJD ने तैयार किया BJP के खिलाफ काउंटर प्लान, मिशन 2024 के लिए क्या हैं लालू के संकल्प?
उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह ने देश को आजादी दिलाने में मदद की थी. खड़गे ने कहा, "तब वे पैदा भी नहीं हुए थे. महात्मा गांधी जैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसके लिए (आजादी) लड़ाई लड़ी. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश को एकजुट करने के लिए नौ साल जेल में बिताए. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दी. आपने देश के लिए क्या बलिदान दिया है."
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शशि थरूर से मुकाबले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बड़ा बयान, उदयपुर घोषणापत्र लागू करने का किया वादा