डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. यह चुनावी लड़ाई अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बनाम शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच होने वाली थी लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और पवन बंसल (Pawan Bansal) ने ही नामांकन फॉर्म लिए हैं. किसी और नेता का नाम नहीं सामने आ रहा है लेकिन अटकलें ही लगाई जा रही हैं. 30 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है लेकिन अलाकमान किसी एक नाम पर सहमत ही नहीं हो पा रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी की राय किसी एक नेता पर एकमत नहीं है.

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अब चाहती हैं कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की राय इससे अलग है. भले ही नामांकन न किया हो लेकिन अध्यक्ष पद की रेस में अब कुमारी शैलजा और मीरा कुमार का नाम भी सामने आ रहा है वहीं राहुल गांधी चाहते हैं कि केसी वेणुगोपाल अध्यक्ष पद संभालें. केसी वेणुगोपाल कांग्रेस के लिए हर स्थिति में संकटमोचक की तरह रहे हैं. जो काम पहले अहमद पटेल के जिम्मे था, उसे बाखूबी केसी वेणुगोपाल संभाल रहे हैं.
 

Gujarat: 'रात को आया था आलाकमान का फोन, सुबह दे दिया था इस्तीफा', Vijay Rupani ने सुनाई सत्ता परिवर्तन की कहानी

मध्य प्रदेश, गोवा से लेकर राजस्थान और झारखंड तक जब-जब पार्टी सियासी सकंट से जूझी तब-तब केसी वेणुगोपाल सक्रिय होकर पार्टी को बचाने की कोशिशों में जुटे. राहुल गांधी चाहते हैं कि उनकी इस मेहनत के बदले उन्हें अध्यक्ष पद सौंपा जाए लेकिन सोनिया गांधी इससे सहमत नहीं हैं.

UAPA कानून क्या है जिसके तहत पीएफआई के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, जानें सबकुछ

पवन बंसल नहीं लड़ रहे हैं चुनाव

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से नामांकन पत्र लिया है. सूत्रों का कहना है कि वह नामांकन दाखिल नहीं करेंगे. पवन बंसल खुद कह चुके हैं कि वह केवल एक प्रस्तावक हैं, उम्मीदवार नहीं. सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, अब तक शशि थरूर और पवन बंसल ने सीईए से नामांकन फॉर्म लिया है.

क्या प्लान बी तैयार कर रही है कांग्रेस?

सोनिया गांधी चाहती थीं कि पार्टी के पुराने भरोसेमंद नेता कमलनाथ अध्यक्ष पद संभालें. उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात कर कहा कि वह नहीं चाहते कि पार्टी अध्यक्ष का पद उन्हें मिले. कमलनाथ ने कहा कि वह केवल मध्य प्रदेश की राजनीति करना चाहते हैं. अब अशोक गहलोत पर अध्यक्ष पद संभालने के लिए कांग्रेस अलाकमान दबाव भी नहीं बना सकती हैं क्योंकि राजस्थान में उनके समर्थक विधायकों ने खेल बिगाड़ दिया है. उनके विधायक कांग्रेस अध्यक्ष से बगावत कर बैठे हैं. 

Himachal Pradesh: चुनावों से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष

राजस्थान गए कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने घोर अनुशासनहीनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की और इसके कुछ देर बाद ही पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया. अब कांग्रेस प्लान बी तैयार कर रही है जिस पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों सहमत हो सकें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress President Election KC Venugopal Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Sonia Gandhi Shashi Tharoor
Short Title
राहुल गांधी की मर्जी से नहीं चुना जाएगा कांग्रेस अध्यक्ष, क्या है वजह?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फोटो-PTI)
Caption

राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी की मर्जी से नहीं चुना जाएगा कांग्रेस अध्यक्ष, क्या है वजह?