डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) को कांग्रेस के पुराने नेताओं का समर्थन मिलता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेसी नेताओं का एक बड़ा धड़ा यह नहीं चाहता है कि वह केंद्रीय नेतृत्व में आएं. शशि थरूर ने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कुछ नेताओं ने आग्रह किया था कि वह उनसे नामांकन वापस लेने के लिए कहें.
शशि थरूर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा आग्रह करने वाले नेताओं से कहा कि वह नामांकन वापस लेने के लिए नहीं कहेंगे क्योंकि चुनावी मुकाबले से पार्टी को फायदा होगा. शशि थरूर केरल दौरे पर हैं और वह अपने पक्ष में कांग्रेस समिति से वोट करने की अपील कर रहे हैं. शशि थरूर केरल के ही तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद भी हैं.
Congress President Election की रेस से बाहर होने के बाद दिग्विजय ने किया ट्वीट- चाह गई चिंता मिटी
शशि थरूर ने कहा, 'राहुल गांधी ने मुझे याद दिलाया कि वह पिछले 10 वर्षों से कह रहे हैं कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना चाहिए.' शशि थरूर ने दावा किया कि राहुल ने मुझे यह भी बताया कि कुछ लोगों ने उनसे आग्रह किया था कि वह मुझसे नामांकन वापस लेने के लिए कहें. उन्होंने मुझे बताया कि वह ऐसा नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नामांकन वापस नहीं लेना चाहिए और मुकाबले में बने रहना चाहिए.
पार्टी के बड़े नेताओं से समर्थन की उम्मीद नहीं
शशि थरूर ने इससे पहले कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के बड़े नेताओं से समर्थन की उम्मीद नहीं की थी और अब भी नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें सभी लोगों के साथ की जरूरत है. शशि थरूर ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की है कि वह थरूर के प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन करेंगे. शशि थरूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह चुनाव से पीछे हटकर उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहते जो अब तक उनका समर्थन करते आ रहे हैं.
Shashi Tharoor बोले- ... तो मल्लिकार्जुन खड़गे को ही कर दें वोट, जानिए क्या है वजह
'चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे शशि थरूर'
शशि थरूर ने कहा, 'मैं पार्टी के बड़े नेताओं से किसी तरह के समर्थन की उम्मीद नहीं कर रहा था और अब भी नहीं कर रहा हूं. वास्तव में, पिछले दिनों मैंने नागपुर, वर्धा और हैदराबाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. कार्यकर्ता मुझसे चुनाव लड़ने और इससे पीछे नहीं हटने के लिए कह रहे हैं. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मैं पीछे नहीं हटूंगा. मैं उन लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करूंगा जिन्होंने अब तक मेरा समर्थन किया है. मुझ पर उनका जो विश्वास है वही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है.'
'शशि थरूर के समर्थकों में युवा कार्यकर्ताओं की भरमार'
शशि थरूर ने कहा कि उनके ज्यादातर समर्थक युवा नेता हैं और पार्टी कार्यकर्ता हैं, हालांकि उन्हें हर किसी के समर्थन की जरूरत है. यह पूछे जाने पर कि क्या सुधाकरन की टिप्पणी उन लोगों को हतोत्साहित करने के लिए है जो उनका समर्थन कर रहे हैं, तो थरूर ने कहा कि हो सकता है. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं. मैं यह नहीं बता सकता कि लोगों के दिमाग में क्या चल रहा है. मैं सिर्फ एक चीज कहूंगा कि चाहे कोई कुछ गुप्त रूप से कहे या सार्वजनिक रूप से कहे, मतदान गोपनीय है.
शशि थरूर ने कहा, 'कोई नहीं जान पाएगा कि किसने किसे वोट दिया. लोग अपनी मर्जी और विश्वास के अनुसार मतदान कर सकते हैं. वे फैसला कर सकते हैं कि वे पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने की खातिर इसे तैयार करने के लिए किसे चुनना चाहते हैं.'
पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं कर सकता है चुनाव प्रचार
शशि थरूर का यह भी कहना था कि सुधाकरन ने संभवत: अपने निजी फैसले और प्राथमिकता के बारे में बताया है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है. उनके अनुसार, सुधाकरन किसी को निर्देशित नहीं कर सकते क्योंकि पार्टी की ओर से जारी दिशानिर्देश में स्पष्ट किया गया है कि कोई पदाधिकारी किसी उम्मीदवार का प्रचार नहीं करेगा.
Congress President Election: अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला, तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रद्द
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने सोमवार को जारी दिशानिर्देश में कहा था कि अध्यक्ष पद के चुनाव में यदि पार्टी का कोई पदाधिकारी किसी उम्मीदवार के पक्ष या विरोध में प्रचार करना चाहता है तो उसे पहले संगठन की जिम्मेदारी छोड़नी होगी.
कब है वोटिंग, कब आएंगे चुनाव के नतीजे?
मल्लिकार्जु खड़गे और शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं. अगर पार्टी के इन दोनों नेताओं में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें 9,000 से अधिक निर्वाचक मंडल के सदस्य मतदान करेंगे. मतगणना 19 अक्टूबर को होगी. इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मुझे चुनाव लड़ने से रोकना चाहते थे कुछ नेता, राहुल गांधी ने नहीं सुनी बात,'