Shashi Tharoor: भारत की विदेश नीति और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त रुख अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. बीते कुछ दिनों से पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के चलते कांग्रेस के निशाने पर आए थरूर अब मोदी सरकार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा करेंगे. इस दौरे का उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर दुनिया का ध्यान खींचना है. आपको बता दें यह कदम ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस ने थरूर को 'लक्ष्मण रेखा' लांघने की चेतावनी दी थी. 

विदेश में होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार

केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की असलियत उजागर करना है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने विभिन्न दलों के सांसदों को विदेश भेजने का फैसला किया है. शशि थरूर अमेरिका और ब्रिटेन में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे और बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है.

कांग्रेस और विपक्ष की भी भागीदारी

भले ही यह केंद्र सरकार की योजना हो, लेकिन इसमें विपक्षी दलों को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस ने इस डेलिगेशन का हिस्सा बनने पर सहमति जता दी है. शशि थरूर के साथ कांग्रेस के मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

अन्य दलों के नेता भी होंगे शामिल

इस डेलिगेशन में भाजपा के अलावा जदयू के संजय झा, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके की कनिमोझी, माकपा के जॉन ब्रिटास और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. सभी सांसद 22 मई को विदेश रवाना होंगे और अलग-अलग देशों में भारत की रणनीति को साझा करेंगे.


यह भी पढ़ें: जॉर्जिया मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठे अल्बानिया के पीएम, रेड कार्पेट पर किया खास स्वागत, देखें Video


राजनीति से परे

शशि थरूर को मिली यह जिम्मेदारी राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्रहित से जुड़ी है. इससे एक ओर जहां भारत की कूटनीति को मजबूती मिलेगी, वहीं विपक्षी सांसदों की भागीदारी से सरकार को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अधिक विश्वसनीयता भी मिलेगी.

(With PTI Input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
congress mp shashi tharoor assigned crucial task by modi government after laxman rekha comment by congress read full story
Short Title
कांग्रेस की 'लक्ष्मण रेखा' वाली चेतावनी के बाद शशि थरूर को मोदी सरकार ने दी बड़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस सांसद शशि थरूर
Caption

कांग्रेस सांसद शशि थरूर

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस की 'लक्ष्मण रेखा' वाली चेतावनी के बाद शशि थरूर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान पर अमेरिका में खोलेंगे मोर्चा
 

Word Count
377
Author Type
Author