लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से व्यापारी गौतम अडानी पर हमला बोला है. अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने गौतम आडनी को रंगे हाथों पकड़ा है. उनकी गिरफ्तारी की मांग को उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आडानी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भी घेरा
राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि भारत में अडानी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने पीएम मोदी और अडानी के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगाया है. अमेरिका जांच एजेंसी ने कहा कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है.
यह भी पढ़े- हिमाचल भवन के बाद क्या अब बीकानेर हाउस की भी होगी कुर्की? जानें दिल्ली की कोर्ट का क्या है निर्देश
राहुल गांधी ने ये भी कहा है कि अगर किसी राज्य में गलत तरीके से अडानी के प्रोजेक्ट चल रहे हैं तो तुरंत जांच होनी चाहिए और रद्द होने चाहिए. इतनी ही नहीं उन्होंने कहा कि इसमें जो दोषी हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल व्यापारी गौतम अडानी पर अमेरिका की जांच एजेसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी Adani Green Energy को एक सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अडानी पर आरोप है कि उन्होंने इस मामलें में हजारों करोड़ों की रिश्वत ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Adani Bribery Case
Gautam Adani: 'गौतम अडानी गिरफ्तार हों, उनसे पूछताछ की जाए, PM मोदी उन्हें बचाते हैं', राहुल गांधी का बड़ा हमला