राज्यसभा (Rajya Sabha) में उस वक्त हंगामा मच गया जब गुरुवार को सदन की कार्यवाही के बाद सीट नंबर 222 से 500 रुपये के नोटों की गड्डी बरामद की गई. बताते चलें यह सीट कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को आवंटित है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली हैं या नकली. अब इस मामले पर अभिषेक सिंघवी का भी बयान आ गया है. 

'मेरे खिलाफ साजिश'
इस मामले पर अभिषेक मनु सिंघवी ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा, 'मैं केवल तीन मिनट के लिए सदन में मौजूद रहा और लंच के लिए कैंटीन गया. यह बेहद हास्यास्पद है कि ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सांसदों की सीटों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.'

खड़गे का सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे को लेकर सभापति की टिप्पणी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. किसी पार्टी विशेष को निशाना बनाना सही नहीं है. उन्होंने इस मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की. 

अडानी विवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश?
कांग्रेस ने इस घटना को अडानी मुद्दे से ध्यान हटाने की साजिश करार दिया. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक,'अगर कोई व्यक्ति अपनी जेब में नकदी लेकर चलता है तो यह अपराध नहीं है. लेकिन इस तरह की घटनाओं के जरिए महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Winter Session: राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने से हड़कंप, जमकर हुआ हंगामा


सभापति की सफाई
सभापति धनखड़ ने कहा कि उन्होंने केवल सीट नंबर की जानकारी साझा की है और इसे किसी पार्टी से जोड़ने का प्रयास नहीं किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि सच्चाई जल्द सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी. 
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
congress mp abhishek manu singhvi speaks out on the cash bundle controversy in rajya sabha involving adani parliament winter session
Short Title
राज्यसभा में नोटों की गड्डी कांड में अडानी की एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress mp abhishek manu singhvi
Caption

Congress mp Abhishek Manu Singhvi

Date updated
Date published
Home Title

Abhishek Manu Singhvi: राज्यसभा में नोटों की गड्डी कांड में अडानी की एंट्री, अभिषेक मनु सिंघवी ने तोड़ी चुप्पी
 

Word Count
458
Author Type
Author
SNIPS title
अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई