डीएनए हिंदी: कन्नड़ रियलिटी शो बिग बॉस का 10वां सीजन रविवार को शुरू हो गया. इस रियलिटी शो में चिक्काबल्लापुर के कांग्रेस विधायक प्रदीप ईश्वर ने भी हिस्सा लिया है. कनाडा चैनल ने विधायक प्रदीप ईश्वर की एंट्री को लेकर एक प्रोमो शेयर किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया. कांग्रेस विधायक के प्रतियोगी बनने के खिलाफ कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर को शिकायत सौंपी गई है.
वंदे भारत समाज सेवा संगठन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत सौंपी गई कि विधायक प्रदीप ईश्वर को बर्खास्त किया जाए. शिकायत में आरोप लगाया गया कि प्रदीप ईश्वर चिक्काबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. उन्हें राज्य सरकार से वेतन मिल रहा है और उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की शिकायतों पर जवाब देना चाहिए. वह अपनी जिम्मेदारी समझे बिना एक मनोरंजन रियलिटी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani की कंपनी दे रही पेट्रोल पंप खोलने का मौका, होगी अच्छी कमाई
विधायक को बर्खास्त करने की मांग
शिकायत पत्र में कहा गया कि उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और उनका वेतन भी रोक दिया जाना चाहिए. सूखे की समस्या से जूझ रहे राज्य के एक विधायक के रियलिटी शो में शामिल हो जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. हालांकि आपको बता दें कि बिग बॉस टीम ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह केवल एक अतिथि के रूप में घर में आए थे. वहीं, सदन से बाहर निकालने के बाद विधायक प्रदीप ने जवाब दिया कि वह बिग बॉस में केवल अतिथि के तौर पर गए थे, उसके लिए उनको जो पैसा मिला है. उसे वह अनाथालय में दान कर देंगे.
ये भी पढ़ें: नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के निधन की उड़ी अफवाह, जानें उनकी बेटी ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक के बिग बॉस में जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एक निवार्चित विधायक का बिग बॉस में जाना हमारे लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि लोगों की समस्याओं को हल करने और उनके लिए उपलब्ध रहने के बजाय 90 दिनों के लिए बिग बॉस के घर में बंद होंगे. वहीं, एक यूजर ने राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को टैग कर कहा कि कृपया बिग बॉस कन्नड़ में शामिल हुए प्रदीप ईश्वर के खिलाफ कार्रवाई करें. जनता ने इन्हें सेवा के लिए चुना था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
Big Boss कन्नड़ के घर में पहुंचे कर्नाटक के विधायक, शुरू हो गया विवाद