डीएनए हिंदी: पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष बनना, लगभग तय है. ऐसे में एक धड़ा यह अटकलें लगा रहा है कि कहीं कांग्रेस उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा (PM Face) तो नहीं बनाने वाली है. जब यही सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसने अब एक नई बहस छेड़ दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश में अध्यक्ष पद के लिए समर्थन जुटाने मध्य प्रदेश पहुंचे थे. उनसे जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उस पर विचार करेंगे, जब सामने आएगा. पहले अध्यक्ष का चुनाव हो जाए उसके बाद प्रधानमंत्री पद का चेहरे देखा जाएगा.

Gujarat में लगे अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर, AAP ने बताया BJP की हरकत

'बकरीद पर बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ' हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. देखो पहले अध्यक्ष का चुनाव हो जाए. पहले ये चुनाव खत्म होने दो...अध्यक्ष बनने दो, उसके बाद देखेंगे.'

हिंदी बनेगी राष्ट्रभाषा? राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में कही अहम बात

कितनी मजबूत है मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी?

मल्लिकार्जुन खड़गे का चुनाव जीतना लगभग तय है. बीते 20 साल में यह पहली बार है जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कोई गांधी परिवार से नहीं है. कांग्रेस चुनावों में खड़गे की एंट्री सबसे देरी से हुई है. पहले अशोक गहलोत फिर दिग्विजय सिंह के भी चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई गईं थीं.

Maharashtra: सावरकर के मुद्दे पर फिर भिड़े शिवसेना-कांग्रेस, सामना में किया जोरदार हमला

अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्ष है गांधी परिवार!

गांधी परिवार का कहना है कि वे इस चुनाव में निष्पक्ष हैं. कांग्रेस पार्टी किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रही है. न ही कोई कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से कोई आधिकारिक उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.

Aam Aadmi Party पर पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस ने मुझे गाली देने का ठेका किसी और को दे दिया है

लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनावों तक पार्टी को लगातार एक के बाद एक करारी हार मिली है. अटकलें ऐसी लगाई जा रही हैं कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के प्रतीकात्मक अध्यक्ष के तौर पर ही काम करेंगे. उनका रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथों में ही रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Mallikarjun Kharge On 2024 PM Candidate Bakrid Mein Bachenge Toh
Short Title
बकरीद पर बचेंगे तो... कांग्रेस के पीएम फेस पर यह क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

बकरीद पर बचेंगे तो... कांग्रेस के पीएम फेस पर यह क्या बोल गए मल्लिकार्जुन खड़गे