राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आम जनता महंगाई के मार से त्रस्त है. सब्जियों के दाम इतने ज्यादा हैं कि रसोई का बजट बुरी तरह से बिगड़ गया है. खाने-पीने की चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. उन्होंने सब्जी मंडी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछते नजर आ रहे हैं. 

बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा 
राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, “लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!' वीडियो में एक महिला कहती हैं कि मटर आज 120 रुपये किलो मिल रहा है. शलजम कभी 30-40 रुपये किलो मिलता था, आज 60 रुपये तक में मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, उत्तर भारत में आज कोहरे का अलर्ट जारी


इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र परभणी गए थे. बता दें कि पिछले दिनों परभणी शहर के रेलवे स्टेश के पास बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को कुछ लोगों ने नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. सोमनाथ सूर्यवंशी को इस हिंसा की घटना में अरेस्ट किया गया था, जहां न्यायिक हिरासत में उनकी मौत हो गई. राहुल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई है, क्योंकि वह दलित हैं. वह संविधान की रक्षा कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें मार डाला.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
congress leader rahul gandhi inflation vegetable market modi government BJP CONGRESS mahangai
Short Title
Rahul Gandhi ने महंगाई पर सरकार को घेरा, '40 से 400 पहुंच गया लहसुन, लेकिन सरकार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo) 

Date updated
Date published
Home Title

Rahul Gandhi ने महंगाई पर सरकार को घेरा, '40 से 400 पहुंच गया लहसुन, लेकिन सरकार सो रही'
 

Word Count
354
Author Type
Author
SNIPS Summary
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सब्जी मंडी के दौरे का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछते नजर आ रहे हैं. महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने मोदी सरकार को घेरा है.
SNIPS title
महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, शेयर किया वीडियो