डीएनए हिंदी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के समर्थक को लिफ्ट देकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यह शख्स राहुल गांधी के समर्थन में जांच एजेंसी के परिसर तक पहुंच गया था. प्रियंका जब प्रवर्तन महानिदेशालय के कार्यालय से बाहर निकल रही थीं तो उनकी नजर इस शख्स पर पड़ी.

इस शख्स ने राहुल के पोस्टर का कुर्ता पहना हुआ था. प्रियंका ने देखा कि एक पुलिस अधिकारी इस समर्थक को ले जा रहा था. इसके बाद प्रियंका ने इसे अपनी कार में बैठने का इशारा किया. प्रियंका ने इस शख्स को जंतर-मंतर पर छोड़ा जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्याग्रह पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को जान का खतरा, कोलकाता पुलिस से पेश होने के लिए मांगा 4 सप्ताह का समय

बता दें कि प्रियंका जंतर-मंतर जा रही थीं. वहीं कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, अग्निपथ योजना और मनी लांड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने महसूस किया कि बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के कारण वह अपने विरोध को प्रभावी ढंग से दर्ज नहीं करा पा रही, ऐसे में उन्होंने दिल्‍ली में निर्धारित अपने विरोध स्‍थल को शिफ्ट करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देश भर में अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में भयंकर जाम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress leader priyanka gandhi offered lift to a rahul gandhi supporter video viral
Short Title
प्रियंका गांधी ने भाई के सपोर्टर को दी लिफ्ट, साथ गाड़ी में लेकर गईं जंतर-मंतर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul gandhi supporter
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: राहुल गांधी के पोस्टर का कुर्ता पहन घूम रहा था वो, प्रियंका गांधी ने बुलाकर गाड़ी में बैठाया