डीएनए हिंदी: 2014 के बाद से एक के बाद एक चुनाव हार रही कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश और फिर कर्नाटक की जीत ने संजीवनी दे दी है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में न सिर्फ जोश आया है, बल्कि पार्टी को चुनावी राज्यों में जीत का फॉर्मूला भी मिल गया है. हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन का वादा हो या कर्नाटक में फ्री बिजली जैसे वादों की गारंटी, कांग्रेस अब इसी रास्ते पर चल रही है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी अब कांग्रेस पार्टी फ्री बिजली जैसे बड़े वादे कर रही है. इन वादों को कांग्रेस पार्टी अपनी गारंटी के रूप में पेश कर रही है और पहली कैबिनेट में पूरा करने का दावा कर रही है. इसी बात को साबित करने के लिए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही पांच बड़े वादों को पूरा करने की मंजूरी भी दे दी.

अब हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि अगर राज्य में उनकी सरकार आती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने 500 रुपये में रसोई गैस, 2 लाख पदों पर भर्ती, वृद्धा पेंशन 6000 रुपये महीने और गरीबों को 100 गज के प्लॉट मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि इन वादों से और ऐंटी इनकम्बेंसी के भरोसे हरियाणा की जनता एक बार फिर से उस पर भरोसा जताएगी और कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब होगी.

यह भी पढ़ें- 'पहली कैबिनेट बैठक में 5 गारंटियों को मिली मंजूरी', सोनिया गांधी ने कर्नाटक की जनता का जताया आभार

मध्य प्रदेश में भी फ्री बिजली पर जोर
कर्नाक के बाद इसी साल के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. इन तीनों ही राज्यों में पिछले चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन कांग्रेस में टूट के चलते मध्य प्रदेश की सरकार गिर गई. मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस पार्टी ने अब 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ का नारा दिया है.

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये और फ्री बिजली का वादा किया है. इन वादों को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी को जीत का फॉर्मूला मिल गया है. वह हर हाल में जीतना चाहती है और जिन राज्यों में सरकार है वहां ये वादे निभाकर यह दिखाना भी चाहती है कि कांग्रेस अपने वादे पूरे भी करती है.

यह भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज देने वाले डायमंड कारोबारी का यू-टर्न, बोला- मिल रही धमकियां, अब नहीं लगानी शर्त

कर्नाटक से संदेश देने की कोशिश
कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथग्रहण के दौरान भी राहुल गांधी ने कहा कि कुछ घंटों में कैबिनेट की पहली मीटिंग होगी और पांच गारंटी पूरी की जाएगी. ठीक ऐसा ही हुआ और कर्नाटक में फ्री बिजली, हर महिला को मासिक आर्थिक सहायता, 10 किलो मुफ्त चावल, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों को पूरा करने के लिए अपने कदम भी बढ़ा दिए. कांग्रेस इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में भी जुट गई है कि उसने अपने वादे पूरे किए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress got winning formula in karnataka promises free electricity in mp and haryana
Short Title
कर्नाटक ने कांग्रेस को दे दिया जीत का फॉर्मूला? हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी दी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress
Caption

Congress

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक ने कांग्रेस को दे दिया जीत का फॉर्मूला? हरियाणा में 100 गज का प्लॉट देने का वादा