डीएनए हिंदी: सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ भी कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. इसी दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाए कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं, सांसदों और कार्यकर्ताओं से बदसलूकी की और उनसे मारपीट भी की. अब इन मामलों पर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने अग्निपथ योजना के बारे में राष्ट्रपति से कहा है कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि वे इन मुद्दों पर ध्यान देंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद कहा, 'हमने राष्ट्रपति को बताया है कि अग्निपथ योजना के बारे में न तो किसी कमेटी में चर्चा हुई और न ही इसे संसद में पेश किया गया. हमने कहा है कि यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. राष्ट्रपति ने भरोसा दिलाया है कि वे इन बातों पर विचार करेंगे.'

यह भी पढ़ें- Bharat Bandh : जानें कब शुरू हुई देश में बंद और हड़ताल की परम्परा, पढ़ें पूरा इतिहास

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपे दो ज्ञापन
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पार्टी की ओर से अग्निपथ योजना और पार्टी सांसदों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बारे में ज्ञापन सौंपा गया है. इससे पहले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च भी किया. आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले जिहादी', BJP विधायक का विवादित बयान

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'दूसरे ज्ञापन में हमने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस के उत्पीड़न की शिकायत की है. हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह इस मामले में जांच करवाएं और इस मामले को संसद की प्रिविलेज कमेटी को भेज दें. हम अपना केस बताएंगे. दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को अपना केस बताने दीजिए. कमेटी को फैसला करने दीजिए कि उल्लंघन हुआ है या नहीं. राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और सरकार से भी इसके बारे में बात करेंगे.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress delegation meets president over agnipath scheme ed enquiry and police atrocity
Short Title
Agnipath Scheme, ईडी की पूछताछ पर राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस नेता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
Caption

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

Date updated
Date published
Home Title

अग्निपथ, ईडी की पूछताछ, पुलिस का 'जुल्म', कांग्रेस ने राष्ट्रपति के सामने खोला शिकायतों का पिटारा