डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलामनुरी में शामिल हुए, यहां पिछले 5 दिनों से राहुल गांधी मार्च कर रहे थे. यहां जैसे ही वह राहुल की यात्रा जैसे ही शाम के नांदेड़ पहुंची आदित्य ठाकरे भी उनके साथ चल दिये. उनके साथ राज्य विधान परिषद में विपक्ष नेता अंबादाव दानवे, पूर्व विधायक सचिन अहीर भी यात्रा में शामिए हुए.
पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में CISF जवान के साथ योग करने लगा कुत्ता, वीडियो जीत रहा लोगों का दिल
इस दौरान आदित्य ठाकरे ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के साथ ही रास्ते में मिलने वाले लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. यात्रा के नांदेड़ के अर्धपुर तालुका के सेनी गांव पहुंचते ही यहां के लोगों ने फूल बरसाये. यहां से राहुल गांधी ने चोरम्बा फाटा होते हुए हिंगोली जिले में प्रवेश किया.हिंगोली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे राहुल की यात्रा में शामिल हुए, इन्होंने जमकर कांग्रेस के जयकारे लगाये.
वहीं मार्च के समर्थन में नारे लगाने वालों 22 पूर्व सैनिक भी शामिल हुए, इन्होंने 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओ) को लागू करने की मांग की. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमें लगता है कि कांग्रेस (ओआरओपी) को पूरा कर सकती है. पूर्व सैन्यकर्मी साहेबराव ने बताया कि उनसे यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बातचीत की।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने मार्च में हिस्सा लिया था. राकांपा प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह स्वास्थ्य खराब होने के चलते शामि नहीं हो सकें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस को मिला शिवसेना का साथ, राहुल गांधी संग चले आदित्य ठाकरे