डीएनए हिंदीः कांग्रेस (Congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' कुछ दिनों के ब्रेक के बाद आज फिर चालू हो गई है. यात्रा दिल्ली में कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर शुरू होगी. यह दोपहर तक लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद के रास्ते यूपी में दाखिल होगी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का भी साथ मिल गया है. कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी संपर्क किया गया है. हालांकि अखिलेश यादव और मायावती यात्रा में शामिल नहीं होंगी.
यूपी में क्या रहेगा कार्यक्रम
भारत जोडो यात्रा में आज उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 3 जिलों से होकर गुजरेगी. यूपी में 130 किमी का सफर रहेगा. यह पूरा इलाका जाट बहुल है. हालांकि जाट बहुल इलाके में जयंत चौधरी का साथ इस यात्रा को नहीं मिला है. पदयात्रा गाजियाबाद, बागपत और शामली जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.
ये भी पढ़ेंः भारत में सबसे ज्यादा फैल रहा कोरोना का ये वेरिएंट, जानिए कितना खतरनाक हो सकता है साबित?
राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार दोपहर 12 बजे गाजियाबाद के लोनी बार्डर से प्रदेश में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी यूपी में तीन दिनों में 62 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे. तीनों दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंक वाड्रा भी शामिल रहेंगी. यात्रा चार जनवरी को बागपत व पांच जनवरी को शामली में होगी, जिसके बाद कैराना (शामली) से पानीपत (हरियाणा) में प्रवेश करेगी. नौ राज्यों से होते हुए राहुल की यात्रा लगभग तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर सियासत भी जारी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने चार दिन पहले कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा था कि हम भावना से उनकी यात्रा के साथ हैं लेकिन भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यात्रा में शामिल नहीं होंगे। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पहले ही यात्रा में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.
राकेश टिकैत का मिला साथ
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोग और किसान संगठन को भी न्योता भेजा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत भी यात्रा का स्वागत करेंगे. किसान यूनियन के कार्यकर्ता यात्रा का समर्थन किया है. इस तरह से जाटलैंड और किसान बेल्ट में राकेश टिकैत के साथ आने से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में एंट्री, राहुल गांधी को मिला राकेश टिकैत का साथ