जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं. जनता को लुभाने के और जम्मू-कश्मीर में विकास के काम करने के दावे कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर पहुंचे. यहां वे पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के उम्मीदवार तारा चंद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे. 

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सात गारंटियों की घोषणा की. क्या हैं ये 7 सौगातें, आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं. खड़गे निम्न सौगातें दीं. 

जम्मू-कश्मीर को दीं 7 गारंटियां

  1. खड़गे ने कहा- हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना है.
  2. दूसरी गारंटी, एक स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करना जो J&K में हर परिवार को 25 लाख रुपये का कवरेज देगा.  
  3. परिवारों की महिला मुखिया को 3,000 रुपये का मासिक लाभ दिया जाएगा.
  4. महिलाओं को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जाएगा.
  5. ओबीसी को संविधान में निहित उनके अधिकार मिलेंगे.
  6. जब हम सत्ता में आएंगे तो 1 लाख नौकरियां खाली होंगी, उन्हें तुरंत अधिसूचित करेंगे.
  7. कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की व्यवस्था लागू करेंगे.

यह भी पढ़ें - खट्टर के बयान से हरियाणा में सियासत गर्म, कुमारी शैलजा को बड़ा ऑफर, कहा- 'कांग्रेस में नहीं होता दलितों का सम्मान'


 

भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि वे 5 लाख नौकरियां देंगे लेकिन वे यहां 5 साल से हैं लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह प्रचार के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन चुनावों के बाद उन्हें अपनी बातों को 'चुनावी जुमले' कहकर टाल देते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Congress 7 guarantees to J&K Kharge reached Jammu Kashmir to strengthen the election campaign taunted shah
Short Title
कांग्रेस की J&K को 7 सौगातें, शाह पर तंज, बोले-'अपनी बातों को 'चुनावी जुमले'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खड़गे
Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस की J&K को 7 सौगातें, शाह पर तंज, बोले-'अपनी बातों को 'चुनावी जुमले' कहकर... 

Word Count
318
Author Type
Author