मध्य प्रदेश के धार से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पिकनिक मनाने गए कॉलेज के छात्रों के ग्रुप के साथ हादसा हो गया. इसमें एक छात्रा की खाई में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यहां झरने के पास सीढ़ियों से उतरते समय गहरी खाई में गिरने से 25 साल की एक छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढाल पंचायत के अंतर्गत जोगी भड़क झरने के पास हुई.
गंभीर चोट लगने से हुई मौत
पिनकनिक के दैरान छात्रा करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. गहरी खाई में गिरने की वजह से छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने धामनोद पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से छात्रा को खाई से निकालकर धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने की शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर लीक किए प्राइवेट फोटो और Video
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार ने बताया कि मृतका की पहचान अंशिका शुक्ला के नाम से हुई है. छात्रा अनूपपुर जिले की रहने वाली है. बता दें कि इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रों का एक ग्रुप पिकनिक के लिए इस टूरिस्ट स्पॉट पर पहुंचा था. मौज मस्ती कर रहे इन्हीं छात्रों में से एक अंशिका शुक्ला झरने के पास सीढ़ियों से उतरते समय अपना संतुलन खो बैठी और 500 फुट गहरी खाई में जाकर गिर गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
MP News: कॉलेज दोस्तों के साथ घूमने गई छात्रा का फिसला पैर, 500 फीट गहरी खाई में गिरी