देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. राजधानी में तापमान गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग के अधिकारियों ने तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया है और कहा है कि पारा गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार रात की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई है, जब न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह 24 घंटों के भीतर चार डिग्री की महत्वपूर्ण गिरावट है. सर्दी के इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात 26 नवंबर को रही थी, जब तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 से 46 प्रतिशत के बीच रहा.
IMD ने शुक्रवार को हल्के कोहरे की स्थिति का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
हिमाचल-राजस्थान में भी गिरा पारा
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है. जिसकी वजह से वहां पारा गिर गया है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर मौसम केन्द्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावटी के सीकर में बुधवार रात को सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि सीकर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आने वाले दो दिनों में राज्य में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर प्रभावी होगा और 9 दिसंबर से हिमालय की तरफ से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, 8.5 डिग्री तक गिरा पारा, इस मौसम की सबसे सर्द रात