डीएनए हिंदी: शीतलहर ने अब समूचे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में पारे का नीचे गिरना जारी है. दिल्ली का तापमान मंगलवार को देहरादून (Dehradun), धर्मशाला (Dharmshala) और नैनीताल (Nanital) से भी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, इसे 'बेहद ठंडे दिन' की कैटेगरी में रखा गया है, क्योंकि दिल्ली का अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री से भी कम रहा है. उधर, देश के रेगिस्तानी राज्य राजस्थान (Rajasthan Weather) के हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में बर्फबारी हुई है. अरावली की पहाड़ियों (Aravalli Plateau) में गुजरात बॉर्डर के करीब मौजूद माउंट आबू में मंगलवार सुबह जब लोग उठे तो मैदानों और गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परत चढ़ी हुई थी. मशहूर थार रेगिस्तान (Thar Desert) का दरवाजा कहलाने वाले चुरू (Churu) शहर में पारे का लेवल जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है.
Leopard Attack Video: तारों की बाउंड्री कूदकर वैन पर झपटा तेंदुआ, 13 घायल, असम का यह वीडियो उड़ा देगा होश
दिल्ली में 5.6 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
सफदरजंग मौसम वेधशाला के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 7 डिग्री और टूरिस्ट प्लेस नैनीताल में 7.2 डिग्री, जबकि हिमाचल के टूरिस्ट प्लेस धर्मशाला में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.
पढ़ें- Uttar Pradesh में अब बदलने वाला है इन दो जगहों का नाम, अमित शाह के मंत्रालय से मिली मंजूरी
Delhi wakes up to dense fog as cold wave continues in national capital
— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/ic621NIQrY
#Delhi #Winter #NationalCapital #Fog pic.twitter.com/RCB4pqZKKT
दिल्ली में कोहरा बढ़ा रहा ठंड
निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक, दिल्ली में बेहद तेज ठंड के लिए मैदानी इलाकों से गुजर रहीं उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं और लगातार कोहरे के चलते धूप के दर्शन नहीं होना जिम्मेदार है. पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. इसके चलते 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में बर्फबारी हुई थी, जिससे गुजरकर ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों में पहुंची हैं. इसी कारण दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घने से भी ज्यादा घना कोहरा छाया रहा है. कई जगह दृश्यता महज 50 मीटर रह गई है. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ है.
पढ़ें- Zomato की टीशर्ट सड़क पर उतारी, बैग फेंका और सबके सामने लगा दी आग, देखें वीडियो
हरियाणा में नारनौल, पंजाब में बठिंडा रहा सबसे ठंडा
हरियाणा के नारनौल में पारा सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया. राज्य के इस सबसे ठंडे शहर में न्यूनतम तापमान महज 1 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब में 1.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बठिंडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा. कश्मीर के भी कई इलाकों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. श्रीनगर में वाटर सप्लाई वाली लाइनों में पानी जम गया है, जिससे सप्लाई ठप हो गई है. डल झील समेत कई जलाशय जम गए हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस है.
पढ़ें- PM Modi Brother Accident: प्रहलाद मोदी की कार का मैसूर में एक्सीडेंट, बेटे-बहू समेत 5 घायल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नैनीताल से भी ज्यादा ठंडी दिल्ली, राजस्थान में बर्फबारी, जानें देश के मौसम का हाल