उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सनातन विरोधियों पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ और अब होली की सफलता ने सनातन का विरोध करने वालों को जवाब दिया है. बता दें कि इस बार रमजान में जुमा और होली एक ही दिन थी. होली से पहले कुछ विवादित बयान भी आए थे. हालांकि, पूरे प्रदेश में होली का त्योहार कमोबेश शांति से निपट गया है. सीएम ने यह भी कहा कि त्योहार हमारी ऋषियों की परंपरा से आए हैं और हजारों वर्षों से चले आ रहे हैं. हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि इन त्योहारों की मूल भावना को बरकरार रखते हुए इन्हें किसी रुढ़िवाद का शिकार न होने दें.
'होली ने सनातन पर सवाल उठाने वालों को शांत कर दिया है'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वालों की बु्द्धि दूषित है. आज होली पर सनातन परंपरा का पालन करने वाले सभी लोग गले मिल रहे हैं. सनातन धर्म को जो लोग बदनाम करना चाहते हैं उनकी बुद्धि में ही बंटवारे की बातें रहती हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अगड़ी-पिछड़ी, जातिवाद, छुआछूत के बहाने समाज को बांटना चाहते हैं, आज होली के त्योहार ने उन्हें भी जवाब दे दिया है. महाकुंभ के बाद अब पूरे प्रदेश में प्रेम और उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया है. आज पूरे विश्व में सनातन की पताका फहरा रही है. उन्होंने कहा कि उत्साह और एकता ही सनातन की ताकत है.
विदेशी आक्रांताओं का भी सीएम ने किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर यह भी कहा कि देश ने लंबे समय तक गुलामी झेली है. विदेशी आक्रांताओं ने होली, दीपावली जैसे पर्व-त्योहार और महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत प्रयास किए. कई तरह से हमले भी किए गए, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. इसके पीछे सनातनियों की आस्था ही है. सीएम ने होलिका दहन के भस्म का तिलक लगाकर होली की शुरुआत की और भगवान नृसिंह की शोभा यात्रा में भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: रत्नागिरी में शिमगा जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश, ओवैसी बोले- यह बहुत शर्मनाक
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सीएम योगी ने सनातन विरोधियों पर किया हमला
CM Yogi ने होली के त्योहार के बहाने विरोधियों की लगाई क्लास, 'महाकुंभ और होली ने सनातन विरोधियों को दिया जवाब'