डीएनए हिंदी: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अयोध्या दौरे पर हैं. उनके प्रोग्राम आज बदलाव किया गया है क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को जिस हेलीपैड पर उतरना था. वहां बारिश के कारण भयंकर जलजमाव हो गया है. इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ अब अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) पर लैंड करेंगे. सीएम आज जगतगुरु रामानुजाचार्य की मूर्ति के अनावरण में पहुंचे थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीपैड राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरना था. वहीं बारिश के चलते हेलीपैड पर बाढ़ का पानी आ गया. ऐसे में अब सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी का हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट लैंड करेगा और योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से अयोध्या धाम जाएंगे.
कौन थे जगतगुरु Ramanujacharya? अयोध्या में आज इनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे CM योगी
नए कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला लगभग 10 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय करेंगे. बारिश के चलते ही सीएम योगी आदित्यानाथ के प्रोग्राम में बदलाव किया गया है.
Indian Airforce में भर्ती के लिए नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, जनवरी में होगी परीक्षा
गौरतलब है कि योगी आज अयोध्या में राधा कृष्ण अम्मा जी के मंदिर में मुख्यमंत्री योगी रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. आपको बता दें कि जगतगुरु रामानुजाचार्य को भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण का अवतार माना जाता है ऐसे में अब उनके सम्मान में सीएम योगी आज अयोध्या में उनकी मूर्ति का शिलान्यास करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जहां उतरना था CM Yogi का हेलीकॉप्टर वहां भरा बाढ़ का पानी, अब यहां होगी लैंडिंग