उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. 4 जून को आए लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले यह अहम बैठक हुई है. इस बैठक में सीएम ने महाकुंभ 2025 के लिए पीएम मोदी को औपचारिक तौर पर न्योता भी दिया है. सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी उनके आवास पर भेंट की.
उपचुनाव से पहले हुई अहम बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से करारा झटका लगा है. यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (UP Bypolls 2024) सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए कठिन परीक्षा है. बीजेपी को अपने पैर मजबूती से टिकाने के लिए इन सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच लगभग एक घंटे तक बैठक चली. जिन 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं उनमें से 5 अभी एनडीए और 4 समाजवादी पार्टी के खाते में है. इन सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Nawab Malik के घर में चुनाव से पहले मौत, ड्राइवर ने गलती से थार का एक्सीलेटर दबाया और...
महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए जोरदार तैयारियां
अगले साल प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी में जुटी है. दुनिया भर से कुंभ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. राज्य ट्रांसपोर्ट की यूपीएसआरटीसी की ओर से महाकुंभ में 7000 बसें चलाई जाएंगी. प्रदूषण का ध्यान रखते हुए इन 7,000 बसों में से 2,000 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट, घोटाले, ED ने 8 सदस्यों की गैंग का किया भंडाफोड़, I4C ने जारी की एडवाइजरी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शुरू हुई महाकुंभ की तैयारियां, CM Yogi Adityanath ने दिया पीएम को न्योता