उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal Violence) में हुई हिंसा पर राजनीतिक घमासान जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में संभल और बांग्लादेश हिंसा पर लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 500 साल पहले जो बाबर ने अपने आदमियों से करवाया था, वही सब आज संभल और बांग्लादेश में हो रहा है. सीएम ने यह भी कहा कि इन दोनों घटनाओं में शामिल लोग एक से हैं. इनका डीएनए भी एक ही हैं.
CM Yogi ने जमकर साधा निशाना
अयोध्या में राम मेला उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने संभल और बांग्लादेश की घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, '500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के लोगों ने क्या किया था? यही संभल में हुआ और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है.' उन्होंने कहा कि ये तीनों घटनाएं एक हैं, इनकी प्रवृति एक है. इनका स्वभाव और डीएनए भी एक ही है. बता दें कि संभल में हुई हिंसा का मामला संसद के शीतकालीन सत्र में भी उठाया गया है. विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है.
#WATCH | Ayodhya | At the inauguration of Ramayan Mela at Ram Katha Park, CM Yogi Adityanath says, "Remember what Babur's man did in Ayodhya Kumbh 500 years ago. The same thing happened in Sambhal, and the same is happening in Bangladesh. The nature of the three and their DNA is… pic.twitter.com/KpBmWoGlDJ
— ANI (@ANI) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सरकार ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा की बात स्वीकारी, इस्कॉन पर बैन की अफवाहों को किया खारिज
बांग्लादेश हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि यहां भी कुछ ऐसे तत्व बैठे हैं, जो समाज को बांटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'जो बांग्लादेश में हो रहा है, मैं बता दूं कि यहां भी कुछ ऐसे तत्व हैं. ये पूरी तैयारी के साथ काटने के लिए बैठे हैं. ये आपको काटकर, बांटकर भग जाएंगे. इन लोगों ने तमाम देशों में संपत्ति खरीदकर रखी है और जब भी समय आएगा, ये भाग जाएंगे और मरने वाले मरते रहेंगे.'
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने फिर अडानी के बहाने PM Modi पर साधा निशाना, 'मोदी और अडानी...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल और बांग्लादेश हिंसा पर बरसे CM Yogi, '500 साल पहले जो बाबर ने किया था वही हो रहा'