उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती आई है. यूपी सरकार प्रदेश में महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाती है. अब सीएम योगी ने यूपी की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का मन बना लिया है. इससे महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. जी हां, सीएम योदी ने महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने वर्तमान में 10 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री पर दी जा रही एक प्रतिशत स्टांप शुल्क की छूट को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक लागू करने पर विचार करने को कहा है.
जी यूपी की एक खबर की मानें तो सीएम योगी ने स्टांप एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने रजिस्ट्री से जुड़े कामों को और पारदर्शी, सरल और जनता के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए. यही नहीं उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री से पहले सभी दस्तावेजों और भू-स्वामी का सत्यापन जरूर किया जाए, ताकि भूमि विवादों पर अंकुश लगाया जा सके. इसी के साथ उन्होंने यूपी की महिलाओं को भी बड़ा तोहफा देने की बात कही है.
खबर की मानें तो सीएम योगी ने कहा है कि वर्तमान में महिलाओं को जो 10 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री पर एक प्रतिशत स्टांप शुल्क की छूट दी जा रही है, उसे बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने पर विचार किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाएगा. सीएम ने इसके अलावा रेट निर्धारण में विकास, शहरीकरण और आधारभूत संरचना की प्रगति को ध्यान में रखे जाने का भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: आपके शहर पर अगर मिसाइल गिर जाए तो सबसे पहले क्या करें?
जी यूपी में दिए गए विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016-17 में 11 हजार करोड़ रुपये के स्टांप की बिक्री हुई थी. वहीं 2024-25 में ये आंकड़ा 30 हजार करोड़ को पार कर गया है. इसके साथ ही स्टांप राजस्व में 11.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- Twitter/BJP)
Mothers Day पर CM Yogi का मातृ शक्ति को तोहफा, अब ₹10000000 तक की रजिस्ट्री पर मिलेगी छूट