डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में गायिका नेहा सिंह राठौर का गाना 'यूपी में का बा' का सीजन-2 काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस गाने को लेकर कानपुर पुलिस ने लोक गायिका को नोटिस भी थमाया है. जिसके बाद विपक्षी दल योगी सरकार पर आक्रमक नजर आ रहे हैं. लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस गाने को लेकर खुद जवाब दिया है. सीएम योगी ने विधानसभा में 'यूपी में का बा' का जवाब देते हुए कहा कि 'यूपी में बाबा'. योगी का ये जवाब सुनकर सदन में सबकी हंसी निकल गई और सत्ता पक्ष के लोगों ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया.
बता दें कि सिंगर नेहा सिंह राठौर का 'यूपी में का बा' के गाने को लेकर यूपी में सियासत गरमाई हुई है. इसमें नेहा राठौर ने 'कानपुर अग्निकांड' पर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर कानपुर पुलिस ने नेहा को नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है. इसी मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोल रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पूछा जा रहा है कि 'यूपी में का बा', मैं उन्हें बताया चाहता हूं 'यूपी में बाबा बा न...' फिर योगी ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, 'उससे ही तो परेशान हैं ये लोग.'
ये भी पढ़ें- 'शर्म तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए,' अखिलेश पर क्यों भड़के सीएम योगी?
'सपा सरकार में होते घोटालों का खेल’
विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने सपा नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में ‘घोटालों का खेल’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक घोटाले की रिपोर्ट में 97 हजार करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से सम्बन्धित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘इनकी सरकार में खेल ही खेल तो होते थे. लैपटॉप घोटाले का खेल, खाद्यान्न घोटाले का खेल, गोमती रिवरफ्रंट घोटाले का खेल. अभी उनमें से एक की रिपोर्ट आई है. एक कार्यकाल में 97 हजार करोड रुपये के घोटाले का उल्लेख रिपोर्ट में किया गया है.’
यूपी में 'का बा' के जवाब में @myogiadityanath @nehafolksinger pic.twitter.com/f6UpQI7zJK
— Pankaj Srivastava (@tweetbypk) February 25, 2023
हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह आंकड़ा किस मामले से सम्बन्धित है. आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘भर्ती घोटाले का खेल भी इन्हीं के समय में हुआ था. चयन आयोगों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार और प्रतिभा के साथ छल का खेल भी होता था. मुजफ्फरनगर के दंगे, मथुरा में रामवृक्ष कांड का खेल और शाहजहांपुर में एक पत्रकार जुगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया, यह भी तो खेल हो रहा था.’ मुख्यमंत्री ने सपा और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव द्वारा गत 23 फरवरी को सदन में की गई एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल उस दिन एक नई चर्चा कर रहे थे, खेल के बारे में. कह रहे थे कि मैं अकेले ही खेल (फुटबॉल मैच) देख रहा था. मैं तो अकेला ही हूं. अकेले ही आया हूं और अकेले ही जाना है.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'यूपी में का बा' पर योगी आदित्यनाथ ने दिया ऐसा जवाब, विधानसभा में छूट गई सबकी हंसी, देखें Video