उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) को लेकर विवाद जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि संभल में हरिहर मंदिर तोड़कर मस्जिद का ढांचा खड़ा किया गया था. सीएम (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इसका जिक्र अबुल फजन की आईन-ए-अकबरी में भी है. आज समय है कि वो लोग अपनी गलतियों को स्वीकार करें और सनातन प्रतीकों में बेवजह बाधा खड़ी न करें.
संभल का जिक्र पुराणों में है
सीएम योगी ने कहा, 'संभल में श्रीहरि विष्णु कल्कि का अवतार लेंगे, इसका जिक्र हमारे पुराणों में है. आज से 5,000 साल पहले इसका उल्लेख किया गया है कि कब कौन सा अवतार होगा. भारत के सभी पुराणों की रचना 3,500 से 5,000 साल पहले हुई है. उस वक्त तो इस्लाम ही नहीं था. जब इस्लाम ही नहीं था, तो फिर उस वक्त जामा मस्जिद कहां से आ जाती? आईन-ए-अकबरी, जो अबुल फजल की रचना है उसमें श्रीहरि के मंदिर को तोड़ने का जिक्र है.'
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 17 दिन साधु-संतों के साथ रहेंगी Apple फाउंडर स्टीव जॉब्स की अरबपति पत्नी, अपनाएंगी कल्पवास
सीएम ने किया आईन-ए-अकबरी का जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीहरि विष्णु के हरिहर मंदिर को तोड़ने की बात मैं नहीं कह रहा हूं. आईन-ए-अकबरी में कहा गया है. उन्होंने कहा, 'मुस्लिम लीग की मानसिकता के साथ देश नहीं चलेगा. हम यही कह रहे हैं कि जो सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक हैं, वो हमें दें. इसमें अनावश्यक विवाद नहीं होना चाहिए. भारत के सनातन धर्म ने तो हर विपरीत परिस्थिति में सबका साथ दिया है. दुनिया के हर धर्म, जाति को आश्रय दिया है.'
यह भी पढ़ें: लापता! 'नेताजी' के गोदाम से 2050 बोरियां उड़न छू, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal Jama Masjid: संभल विवाद पर बोले CM Yogi, 'हरिहर मंदिर तोड़कर बनाई गई जामा मस्जिद'