डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttrakhand) के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Case) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के आदेश के बाद बड़ा एक्शन हुआ है. मुख्यमंत्री ने केस के आरोपी और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का फरमान जारी कर दिया जिसके बाद आधी रात में ऋषिकेश में आरोपी शख्स के रिजॉर्ट को तोड़ दिया गया है. सीएम धामी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
दरअसल, पांच दिनों से लापता चल रही अंकिता भंडारी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस के अनुसार रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए रिजार्ट तोड़ने का निर्देश दे दिया था.
मनमोहन के दौर में ठहरा था भारत, अब दौड़ रहा, जानिए इंफोसिस को-फाउंडर के मन की बात
मुख्य सचिव ने दी जानकारी
इस कार्रवाई की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सामने आई है. सीएम के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने कहा, "अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या करने वाले पुलकित आर्य के स्वामित्व वाले ऋषिकेश के वनतारा रिजार्ट को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर तोड़ा जा रहा है."
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी बीते पांच दिनों से लापता थी. उसके शव मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है, जो बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है.
नोएडा में आज भी स्कूल बंद, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
क्या है मामले की सच्चाई?
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने अंकिता भंडारी को सूनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद शराब के नशे में उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. वहीं जब अंकिता ने उसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उसकी हत्या करके उसका शव नहर में फेंक दिया.
दो दशक बाद कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, आज से शुरू होगा नामांकन
अहम बात यह है कि जांच को लेकर जब लापरवाही हो रही थी उस दौरान प्रशासन को जनता के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा था जबकि प्रशासन बीजेपी नेता के बेटे के आरोपी होने पर फूंक-फूंक कदम रख रहा था. वहीं जनता के आक्रोश के बाद इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री धामी देख रहे थे और उन्होंने इस केस में सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंकिता के आरोपियों पर CM पुष्कर सिंह धामी की कार्रवाई, बुलडोजर से गिरवा दिया रिजॉर्ट