डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राम के रंग में रंग गए हैं. केजरीवाल ने गुरुवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताई और लोगो को नवनिर्मित राम मंदिर की बधाई भी दी. छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई और यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है. केजरीवाल ने इस दौरान रामराज्य को लेकर भी कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे मानव इतिहास में रामराज्य जैसा सुख शांति वाला शासन कभी नहीं हुआ. हम लोग भी रामराज्य की संकल्पना से प्रेरित होकर अपनी सरकार चलाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एक फल ऐसा जो करेगा डायबिटीज कंट्रोल, बढ़ा देगा इम्यूनिटी पावर और घटा देगा मोटापा, जानें डिटेल्स
सीएम केजरीवाल कराएंगे 12 तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. अब हम दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12 तीर्थ स्थलों वाली निशुल्क 'तीर्थ-यात्रा' आयोजित करवा रहे हैं. अब तक करीब 83,000 लोगों को यात्रा कराई जा चुकी है. कई लोगों ने हमसे अयोध्या के दर्शन करवाने की भी मांग रखी है और हम प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक लोग अयोध्या जी जाकर रामलला के दर्शन का लाभ उठा पाएं.
यह भी पढ़ें- CM ने उद्घाटन के लिए बटन दबाया और नहीं चली मोटर, बिजली कंपनी के अधिकारी सस्पेंड
भगवान राम के सिद्धांतो को अपनाना जरूरी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदला और अब हमारी सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली से अयोध्या तक निशुल्क यात्रा को आयोजित करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा रामायण में दी गई रामराज्य की परिभाषा के अनुसार सरकार चलाने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए उन सिद्धांतो को अनुसरण करना जरूरी है, जिन्हें भगवान राम ने अपनाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब केजरीवाल भी रंगे राम के रंग में, बोले 'रामराज्य से प्रेरित है दिल्ली सरकार'