डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों के सामने एक और नया खतरा पैदा हो सकता है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि जलवायु परिस्थितियों में बदलाव, विशेष रूप से कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश और अन्य में सूखे जैसी स्थिति के चलते तापमान और नमी में परिवर्तन के कारण पूरे भारत में वेक्टर-जनित एवं संक्रामक रोगों के प्रसार में वृद्धि होगी. ऐसे में जब भारत के कई हिस्सों में H2N3, एडिनोवायरस और स्वाइन फ्लू समेत श्वसन संबंधी वायरल संक्रमणों में हालिया वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ गई है.

वैज्ञानिकों ने कहा कि इसे जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ठहराना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह निश्चित रूप से संभव है. जलवायु परिवर्तन के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रसार में बढ़ोतरी संभव है. जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ पूर्णिमा प्रभाकरन के अनुसार, तापमान में बढ़ोतरी वायरस जैसे रोग एजेंट के संचरण के स्वरूप को प्रभावित करती है और साथ ही उनके वैक्टर को भी कई तरीकों से प्रभावित करती है. पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) में निदेशक प्रभाकरन ने कहा कि इनमें इनक्यूबेशन पीरियड , संचरण क्षमता और संचरण की अवधि में बदलाव शामिल है. ये सभी बीमारियों के रुझानों को प्रभावित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'जहरीले सांप' वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार, बोले- जितनी गाली दोगे, उतना ही कमल खिलेगा

इनक्यूबेशन पीरियड किसी रोगाणु के संपर्क में आने और लक्षण एवं संकेत के पहली बार सामने आने के बीच की अवधि होती है. प्रभाकरन ने कहा कि बदलती जलवायु परिस्थितियां वायरस और उनके वैक्टर के प्रसार और रोग संचरण क्षमता के लिए भी अधिक अनुकूल हो जाती हैं. उन्होंने कहा, ‘गर्म और आर्द्र स्थितियां दोनों रोग संचरण मार्गों, रोग की आवृत्ति और रोग की गंभीरता को प्रभावित कर सकती हैं.’ 

परिस्थिति विज्ञान शास्त्री एटी वनक ने कहा कि जलवायु में बदलाव से प्रजातियों के प्रवास में भी बदलाव आएगा, जिससे कुछ क्षेत्रों में नए वैक्टर की शुरुआत होगी. अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड द एनवायरनमेंट (एटीआरईई) के सेंटर फॉर पॉलिसी डिज़ाइन के अंतरिम निदेशक वानक ने कहा, ‘उदाहरण के लिए, देश के शुष्क भागों में अत्यधिक वर्षा और बाढ़ के परिणामस्वरूप उन बीमारियों का प्रकोप हो सकता है जो आमतौर पर नम हिस्सों से जुड़ी होती हैं.’ उन्होंने कहा कि यह हैजा और पेचिश जैसे जल जनित रोगों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों, दोनों पर लागू होता है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Climate change threatens new virus in India scientists warn
Short Title
जलवायु परिवर्तन से भारत में मंडराया नए वायरस का खतरा, वैज्ञानिकों ने चेताया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

जलवायु परिवर्तन से भारत में मंडराया नए वायरस का खतरा, वैज्ञानिकों ने बताया बढ़ेंगी ये बीमारियां