उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक शातिर महिला ने लड़की की मौसी बनकर उसका दो लाख रुपये में सौदा कर दिया. आरोपी महिला लड़की की मौसी बनकर उसे हरियाणा में शादी के नाम पर बेच दिया. इतना ही नहीं महिला ने लड़की को नए ससुराल में ससुरालियों को नशीला पदार्थ खिलाकर ज्वेलरी और कैश लूटने का टास्क दिया. बेटी से बात नहीं होने पर उसके परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की तो हरियाणा से युवती को बरामद कर लिया गया.
नौकरी के नाम पर लड़की को बेचा
रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के महेवा में किराए के मकान में पीड़ित दंपति ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से महाराजगंज जिले में रहते हैं. गोरखपुर आकर उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोला. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर सरोज नाम की महिला अक्सर आती और घंटों बैठी रहती थी. इसी दौरान उसकी नजर उनकी बेटी पर पड़ी. उसने पढ़ाई व नौकरी के बारे में पूछा. उसने उनकी बेटी को नौकरी लगवाने का लालच दिया.
ये भी पढ़ें-Haryana: प्रेंगनेंट गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया कातिल प्रेमी का खुलासा
महिला ने उसकी बेटी को शादी विवाह में आने वाले बरातियों के स्वागत में उनके ऊपर फूल फेंकने का काम बताया और हर कार्यक्रम का 3 हजार रुपये देने का वादा किया. एक दिन इसके बाद वह महिला उनकी बेटी को एक कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने के लिए बीते 28 नवंबर को लेकर चली गई. दो दिन बाद भी जब बेटी वापस नहीं आई तो परिजनों ने महिला से पूछा. उसने उनकी बेटी से बात करवा दी. लेकिन लड़की के माता-पिता को शक हुआ. इसके बात पीड़िता के माता-पिता ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: नौकरी का लालच फिर चोरी का टास्क, मौसी बनकर किया लड़की का सौदा