डीएनए हिंदी: मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट के बीच मेड के खाने को लेकर झगड़ा हो गया. यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि छात्रों ने मेस में ही एक-दूसरे पर हमला बोल दिया और इसमें 7 स्टूडेंट्स के घायल होने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक झगड़ा मुख्य रूप से स्थानीय छात्रों और कश्मीरी स्टूडेंट्स के ग्रुप के बीच हुआ था. पुलिस ने दो एफआईर दर्ज की है जिसमें 36 लोगों का नाम है जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. झगड़े की खबर मिलने पर कुछ स्थानीय लोग भी कैंपस में पहुंच गए थे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है लेकिन कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान एक छात्र पर किसी ने धारदार हथियार से हमला भी कर दिया है जिसकी हालत गंभीर है. 

7 छात्र घायल, 1 की हालत गंभीर 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मेवाड़ यूनिवर्सिटी के मेस में खाने को लेकर कहासुनी हो रही थी. इस बीच हाथापाई शुरू हो गई और एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला भी कर दिया गया. झगड़े की सूचना मिलने पर कुछ स्थानीय लोग भी पहुंच गए. दोनों पक्षों ने झगड़े और हमले की शुरुआत का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया है. फिलहाल 7 घायल छात्रों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. पुलिस ने छात्रों समेत 37 लोगों को हिरासत में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें: मुसीबत में एयर इंडिया, सुरक्षा ऑडिट में DGCA की टीम ने पाई 13 बड़ी कमियां

घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सभी छात्रों को अपने कमरे में ही रहने की ताकीद की गई है. घायल छात्र का  नाम आयुष बताया जा रहा है और उसे उदयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद कश्मीरी छात्रों के गुट ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. 

यह भी पढ़ें: जेल में बंद इस AAP नेता को चाहिए स्वीमिंग पूल, जानिए ED ने सुप्रीम कोर्ट को दी क्या जानकारी

पुलिस ने कहा, 'नियंत्रण में है स्थिति'
पुलिस ने घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े की खबर मिली है. अब तक 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिसमें 36 लोग नामजद किए गए हैं. 7 छात्रों के घायल होने की खबर है जिसमें से एक छात्र आयुष की हालत गंभीर है. उसे उदयपुर के अस्पताल में बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर कैंपस में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chittorgarh news local and kashmiri students fight over food in mewar university mess 7 students injured
Short Title
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट में खूनी संघर्ष, 7 छात्र घायल 1 की हालत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mewar University Clash
Caption

Mewar University Clash

Date updated
Date published
Home Title

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट में खूनी संघर्ष, 7 छात्र घायल 1 की हालत गंभीर

 

Word Count
504