डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को उनकी ही पार्टी के नेताओं ने पीठ में छुरा घोंपा है. महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा, "महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के लिए किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को उनकी ही पार्टी के नेताओं ने पीठ में छुरा घोंपा है. पिछले साल मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब मेरी अपनी पार्टी के नेताओं ने मुझे धोखा दिया था और एक अलग पार्टी बनाई थी."

चिराग का इशारा परोक्ष तौर पर उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की ओर था. पारस पिछले साल जून में चिराग की जगह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख बन गए थे. पारस ने अपने दिवंगत भाई रामविलास पासवान की छाया में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

पढ़ें- जिस होटल में रुका है Eknath Shinde गुट, वहां पांच जुलाई तक नहीं होगा यह काम

LJP में अलग गुट बनने के बाद वह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सत्ताधारी राजग के घटक दलों JDU और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच हालिया वाकयुद्ध के बारे में पूछे जाने पर चिराग ने कहा, "बिहार में राजग के घटक दलों के बीच अग्निपथ योजना को लेकर चल रही लड़ाई ने उन्हें बेनकाब कर दिया है. लोगों की सेवा करना उनकी (NDA नेताओं की) प्राथमिकता नहीं है. उनकी प्राथमिकता किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना है. वैचारिक रूप से भाजपा और जदयू दोनों पूरी तरह से अलग हैं."

पढ़ें- 'चौकीदार, रिक्शा वालों और पान वालों को हमने विधायक, मंत्री बनाया, उन्होंने हमें धोखा दिया'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chirag Paswan Reaction on Maharashtra Political Crisis
Short Title
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना की हालत देख चिराग पासवान हुए दुखी!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चिराग पासवान
Caption

चिराग पासवान

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना की हालत देख चिराग पासवान हुए दुखी! कही दी बड़ी बात