भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव करीब-करीब शांत हो गया है. देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) के बीच थोड़ी आज शाम बातचीत होगी. उससे पहले ऑपरेशन सिंदर के लेकर डीजीएओ ने प्रेस ब्रीफिंग की. जिसमें डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती (Ak Bharti) तस्वीर दिखाकर कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान पाकिस्तान ने चीन के एयर टू एयर मिसाइल PL-15 का इस्तेमाल किया था. लेकिन हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

DGMO की प्रेस ब्रीफिंग में जब तुर्किए के ड्रोन्स के बारे में सवाल पूछा गया कि उनके बारे में दुनियाभर में हल्ला-गुल्ला मचा हुआ है और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. इस पर एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि तुर्किय ड्रोन्स हों या कहीं और के हमारे डिफेंस सिस्टम के सामने सब फेल हैं. पाकिस्तान ने तुर्किए के ड्रोन्स से हमले किए लेकिन सभी को मार गिराया गया. इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि उनका क्या हाल किया गया है. हमारे काउंटर डिफेंस सिस्टम और हमारे ट्रेंड डिफेंस ऑपरेटर्स पूरी तरह से सक्षम हैं.

रामचरित मानस की चौपाई की जरिए संदेश
एयर मार्शल ए.के. रामचरित मानस की चौपाई पढ़ते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, ''विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति.' यह चौपाई उसके लिए सीधा संदेश था कि अब हम विनम्रता नहीं दिखाएंगे, बल्कि कड़ी प्रतिक्रिया देंगे.

'हमारी लड़ाई आतंकियों के खिलाफ'
एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, टयह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया. कल हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए की गई सफल संयुक्त कार्रवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. हमने दोहराया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके समर्थन ढांचे के खिलाफ है, न कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ.

'स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम कसौटी पर खरे उतरे'
एके भारती ने कहा कि हमारे युद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे. उन्होंने पाकिस्तान का डटकर मुकाबला किया. एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश  का शानदार प्रदर्शन रहा. पिछले एक दशक में भारत सरकार के बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही इतना मजबूत वायु रक्षा वातावरण तैयार करना और संचालित करना संभव हो सका.

आतंकियों ने हमले की बदली रणनीति
डीजीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस एक्शन को हमें समझने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में आतंकी हमलों में बदलाव आया है, हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक पर हमला इसके पर्याप्त सबूत हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
China made missiles failed Turkish drones shot down dgmo exposed Pakistan misdeeds by showing evidence know Operation Sindoor
Short Title
चाइना मेड मिसाइलें, तुर्की के ड्रोन... DGAO ने सबूत दिखाकर क्या-क्या किए खुलासे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air Marshal AK Bharti
Caption

Air Marshal AK Bharti

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor: चाइना मेड मिसाइलें, तुर्की के ड्रोन... DGMO ने सबूत दिखाकर क्या-क्या किए खुलासे, 5 पॉइंट्स में जानें

Word Count
486
Author Type
Author