डीएनए हिंदी: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी बुरी तरह से फैली है. कोविड संक्रमण की वजह से लोग एक बार फिर अपने-अपने घरों में कैद हैं. चीन के कोविड संकट की वजह से देश में भी लोग डरे हुए हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा है कि भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में अच्छी तरह से टीकाकरण हुआ है. भारत का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.

अदार पूनावाला ने लोगों से अपील की है कि केंद्र सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का लोग पालन करें. उनके बयान से चीन की वैक्सीन प्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO हैं जो Covishield COVID-19 वैक्सीन बनाती है. 

China Covid: चीन में कोविड का कहर, जीरो कोविड पॉलिसी और लॉकडाउन से भी क्यों नहीं थमी महामारी, 5 पॉइंट्स में समझिए

अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'चीन में बढ़ते कोविड संक्रमण की खबरें चिंताजनक हैं लेकिन हमें अपने बेहतर वैक्सीनेशन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों पर भरोसा रखना चाहिए और उनका पालन करना जारी रखना चाहिए.'

क्या है INSACOG नेटवर्क, जो चीन के जैसे भारत में नहीं फैलने देगा कोरोना महामारी


मौत के आंकड़े छिपा रहा है चीन

हॉन्गकॉन्ग पोस्ट के मुताबिक चीन अपने यहां मौत के आंकड़े छिपा रहा है. चीन में कोविड-19 मामलों में तेजी पर चिंता जताते हुए, पूर्व भारतीय राजनयिक केपी फेबियन ने मंगलवार को कहा कि चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोविड से जूझ रही है. दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी कोविड से संक्रमित है. लाखों लोगों की जान जा सकती है.

चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में भी कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?

भारत में क्या है कोविड की स्थिति?

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं. कुल 3,408 मरीजों का इलाज चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,680 हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
China Covid Crisis Adar Poonawalla Serum Institute of India Vaccine Maker says Need not Panic
Short Title
Corona Vaccine बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने कही बड़ी बात, बोले 'अभी हमे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Serum Institute of India के CEO अदार पूनावाला. (फाइल फोटो)
Caption

Serum Institute of India के CEO अदार पूनावाला. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Corona Vaccine बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के CEO ने कही बड़ी बात- 'अभी हमें घबराना नहीं है'