डीएनए हिंदी: दुनिया पर एक बार फिर कोविड महामारी का साया मंडरा रहा है. जहां साल के आखिरी महीनों में पूरी दुनिया से कोविड खत्म होने की कगार पर था, वहीं चीन बुरी तरह से कोविड की जद में आ गया. चीन में कोविड संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहाहै. वहां की 80 करोड़ जनता कोविड से संक्रमित हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जापान और दक्षिण कोरिया में भी कोविड के मामले बढ़े हैं. ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BF.7 को चीन की हालिया स्थिति के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. भारत में भी बुधवार को BF.7 के तीन केस सामने आए हैं. आइए जानते हैं कि भारत को इस महामारी से क्यों डरने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 5 वजहें क्या हैं, हम आपको बताते हैं.
1. नेचुरल इम्युनिटी से बेहतर कोई वैक्सीन नहीं
शाहिद हेल्थकेयर के HOD डॉक्टर शाहिद अख्तर कहते हैं कि भारत में चीन की तरह हालात अब नहीं होंगे. लोगों की नेचुरल और हर्ड इम्युनिटी इस स्तर पर पहुंच गई है कि अब कुछ नहीं होगा. नेचुरल इम्युनिटी से बेहतर कोई वैक्सीन भी नहीं होती है. भारत में कोविड की तीन लहरें आ चुकी हैं. तीनों लहरों में बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हुए थे. लोगों में अब अच्छी इम्युनिटी कोविड के खिलाफ तैयार हो गई है.
2. भारत का टीकाकरण अभियान है बेहद सफल
भारत का वैक्सिनेशन अभियान दुनिया से सबसे सफल वैक्सिनेशन अभियानों में से एक रहा है. 2 साल से लगातार लोगों को कोविड के खिलाफ वैक्सीन दी जा रही है. कुछ लोगों को इम्युनिटी बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है. ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. भारतीय वैक्सीन का रिस्पॉन्स भी अच्छा है. कोविड के खिलाफ मल्टी लेयर्ड इम्युनिटी होने की वजह से भारत में यह महामारी अब सामान्य फ्लू से ज्यादा नुकसान नहीं कर पाएगी.
3. दो वैक्सीन लेकिन दोनों कोविड के खिलाफ मजबूत हथियार
भारत के पास दो वैक्सीन हैं. कोविशिल्ड और कोवैक्सीन. दोनों वैक्सीन बेहद ताकतवर हैं. भारत में कोविड के बेअसर होने की एक वजह यह भी है. दोनों वैक्सीन 60 फीसदी से ज्यादा कारगर हैं.
4. इस वजह से भी भारत में संभल जाते हैं हालात
भारत में तेजी से सरकार प्रिवेंटिव मेजर उठा लेती है. कॉलर ट्यून से लेकर अखबारों के फ्रंट पेज तक, स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को कोविड पर लोगों को अलर्ट किया जाता है. लोग खुद से भी सावधानी बरतने लगते हैं. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन पर ध्यान दिया जाता है. वर्क फ्रॉम होम मोड में लोग काम पर भेजे जाते हैं. भारत में इस वजह से भी यह महामारी ज्यादा फैलने नहीं पाएगी.
5. भारत के 5 मूलमंत्र जिनकी वजह से कोविड पर लगती है लगाम
भारत में कोविड महामारी से बचने के लिए 5 मूलमंत्र अपनाए जाते हैं. टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर. देश में जीनोम सीक्वेंसिंग पर भी जोर दिया जाता है. भारत की नजर कोविड के हर पैटर्न पर है. यही वजह है कि देश में कोविड की रफ्तार ज्यादा बढ़ने नहीं पाएगी.
चीन में कोविड की बेलगाम रफ्तार, अस्पतालों पर भारी बोझ, WHO को सता रही ये चिंता
सावधानी बरतें लेकिन घबराएं नहीं
देश में कोविड के खिलाफ बेहतर इम्युनिटी लोगों में तैयार हो गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी जरूर चाहिए. आपकी सावधानी, इस महामारी से आपकी रक्षा कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना वायरस: सावधानी बरतें लेकिन देश में कोविड से डरने की नहीं है जरूरत, 5 वजहें जान लीजिए