डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने भी राज्य के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीए (Dearness Allaowance) में 6 प्रतिशत का इजाफा किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. उनके अनुसार इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के लगभग 3.80 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. 

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश भी पोस्ट किया है. आदेश के अनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस साल 1 मई से सातवें वेतन आयोग के तहत 22 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग के तहत 174 प्रतिशत डीए मिल रहा था. आदेश के अनुसार सातवें और छठे वेतन आयोग के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. कर्मचारियों को इस वर्ष 1 अगस्त से 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- अब मोबाइल के सहारे बीजेपी को मात देंगे सियासत के 'जादूगर' अशोक गहलोत

सरकार पर पड़ेगा 2,160 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
अधिकारियों ने बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राजकोष पर सालाना 2,160 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के महासंघ ने पिछले महीने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिनों की हड़ताल की थी, जिसमें महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (एचआरए) में बढ़ोतरी शामिल थी. फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर 22 अगस्त से फिर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. 

उन्होंने आगे बताया कि 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिसमें डीए में 6 प्रतिशत की वृद्धि करने की सहमति दी गई थी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सातवें वेतनमान के आधार पर एचआरए में बढ़ोतरी की मांग पर विचार करने का भी आश्वासन दिया था.

यह भी पढ़ें- बढ़ती जा रही उम्र और नहीं हो रही शादी, केरल की ग्राम पंचायत शुरू करेगी मैरिज वेबसाइट

सरकार के इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ (सीएकेएम) के क्षेत्रीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान के अनुसार 34 प्रतिशत डीए और एचआरए की मांग की थी लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी भी इस साल अगस्त से दी जा रही है, बल्कि जुलाई 2020 से दी जानी चाहिए थी. वर्मा ने कहा, 'पूर्व घोषणा के अनुसार, हम अपनी मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chhttisgarh Governemnt increased dearness allowance by 6 percent
Short Title
Chhttisgarh Governemnt ने डीए में की 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 3.8 लाख कर्मचारियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
Caption

छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

Date updated
Date published
Home Title

छत्तीसगढ़ सरकार ने डीए में की 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 3.8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा