छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है कि सभी चौंक जाएं. यहां एक बैंक का मैनेजर कथित तौर पर 39 हजार के देसी मुर्गे खा गया पर किसान का लोन पास नहीं किया. इस मामले की शिकायत किसान ने एसडीएम से की है. साथ ही किसान का कहना है कि अगर आरोपी बैंक मैनेजर पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा.
क्या है मामला?
मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा निवासी किसान रूपचंद मनहर लगातार एसबीआई के मैनेजर से लोन पास करने की गुहार लगाते रहे. किसान ने शिकायत में कहा है कि मस्तूरी स्थित एसबीआई के मैनेजर ने उसे 12 लाख रुपये के लोन के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की. किसान ने उसे 10 फिसदी कमीशन के तौर पर एडवांस में चुका दिए. अधिकारी उससे 39 हजार रुपये के देसी मुर्गे भी खा गया. किसान को दुख इस बात का है कि इतना सबकुछ करने के बावजूद बैंक अधिकारी ने उसका लोन पास नहीं किया. किसान एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचा और किसान का कहना है कि अगर प्रशासन ऐक्शन नहीं लेता है तो जान दे देंगे.
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh: जब पत्नी के साथ रेप की FIR कराने थाने पहुंचा पति, पुलिस ने कर दी ऐसी मांग कि उड़ गए होश
क्या थी बैंक मैनेजर की डिमांड
जानकारी के मुताबिक, किसान को अपना पॉल्ट्री का बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत थी. इसके लिए वे मस्तूरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचे. यहां बैंक मैनेजर ने कथित तौर पर किसान से हर शनिवार एक देसी मुर्गे की डिमांड की. साथ 12 लाख रुपये के लोन के लिए 10 परसेंट के हिसाब से कमीशन मांगा. अब बैंक मैनेजर किसान को लोन देने से मुकर रहा है. पीड़ित किसान ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत की है और रुपये वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस बैंक का मैनेजर लोन पास करने के नाम पर चट कर गया 39 हजार के देसी मुर्गे, किसान का दावा