डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में कवासी लखमा आबकारी मंत्री हैं. अब उन्होंने शराब को लेकर ऐसे बयान दिए हैं, जो चर्चा में आ गए हैं. कवासी लखमा ने कहा है कि जब तक वह जिंदा हैं तब तक बस्तर में शराब बंद नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जीवन में शराब का अहम स्थान है, ऐसे में उस पर बैन लगाने का तो सवाल ही नहीं उठता. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को यह भी समझा दिया कि शराब आखिर किस अंदाज में पीनी चाहिए.
कवासी लखमा ने कहा, 'विदेश में 100 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं. बस्तर में 90 प्रतिशत लोग पीते हैं लेकिन पीने का स्टाइल नहीं जान रहे हैं. शराब पीने से आदमी मजबूत होता है लेकिन ज्यादा पीने से जान जाती है. इसलिए या ता दवाई खाओ या दारू पिओ. थोड़ा पीने वाले को कुछ नहीं होगा. खेती करने वाले को, हल जोतने वाले को इसकी जरूरत होती ही है.'
यह भी पढ़ें- 28 साल की शादी और 4 बच्चे, अब पत्नी भानवी से तलाक लेंगे राजा भइया? कोर्ट में सुनवाई आज
भूपेश बघेल ने दिए थे शराबबंदी के संकेत
उन्होंने आगे कहा, 'मजदूरी करने वाले और फैक्ट्री में काम करने वालों को तकलीफ होती है. ये विल मोर या रामा सिंह को क्या तकलीफ होगा. ये लोग कभी लोहा उठाते हैं क्या, कभी हल जोतते हैं क्या? बोलने से मुंह में दर्द थोड़े होता है, ये लोग बोलते रहते हैं. मैंने ताड़ी काटी है, हल जोता है, मैं जानता हूं कि कितनी तकलीफ होती है.' हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि वह एक झटके में शराब बैन कर देंगे, उन्हें राजस्व की चिंता नहीं है.
यह भी पढ़ें- गहलोत के खिलाफ पायलट का धरना, कांग्रेस ले पाएगी फैसला या होगा मध्य प्रदेश जैसा हाल?
सीएम भूपेश बघले के बयान पर उन्होंने कहा, 'मैं भूपेश बघेल के बयान का समर्थन करता हूं. अगर छत्तीसगढ़ में शराब बंद भी होगी तो बस्तर में तो नहीं होगी. जब तक मैं जिंदा हूं तब तक शराब बंद नहीं होगी. बस्तर में देवी-देवता, पूजा, सब में शराब की पूजा होती है. चाहे दिल्ली की सरकार हो, चाहे रायपुर की सरकार हो, वो इसे बंद नहीं कर सकती. हां, सर्व समाज की पंचायत फैसला करेगी तब हो सकता है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा का ऐलान, 'जब तक मैं जिंदा हूं बस्तर में शराब बैन नहीं होगी'